निवेश के कई साधन हैं। इनमें बैंक एफडी से लेकर रियल एस्टेट, सोना, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, सरकारी बॉण्ड आदि शामिल हैं। लेकिन निवेश के इन साधनों तक आम आदमी की पहुंच हो नहीं पाती है। इसे ही जनसुलभ बनाने के लिए निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने एक पहल की है।
पुरानत तरीके से निवेश (Investment) करने वाले इस समय सही रिटर्न नहीं ले पाते। उन्हें अपनी बचत पर जितना रिटर्न मिलता है, वह इंफ्लेशन (Inflation) या महंगाई की दर को भी मात देने में सफल नहीं हो पाता है। इसलिए लोग म्यूचुअल फंड, स्टॉक और बॉण्ड की तरफ रूख करते है। लेकिन निवेश के इन साधनों तक आम आदमी की ज्यादा पहुंच हो नहीं पाई है। इसलिए देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक ने अभिनव पहल की है। यह पहल है एक नए डिजिटल इनवेस्ट प्लेटफॉर्म के लान्चिंग की। इसका नाम स्मार्टवेल्थ दिया गया है।
निवेश सरल और पारदर्शी
इस समय हर व्यक्ति की पहुंच शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड तक नहीं है। एचडीएफसी बैंक का कहना है कि हर भारतीय तक वेल्थ सर्विसेज़ पहुंचाने और निवेश को सरल और पारदर्शी बनाने के इरादे से ही नया डिजिटल इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। दावा किया गया है कि एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ में कई विशेषताएं शामिल की गई हैं, जो निवेशकों को सही निवेश निर्णय लेने में मदद करती हैं। मौजूदा और नए निवेशकों को ध्यान में रखकर इस ऐप को इस तरह से डेवलप किया गया है कि वेल्थ सर्विसेज जन-जन तक पहुंचे।
सबसे बड़ी खासियत क्या है
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि स्मार्टवेल्थ प्लेटफॉर्म का उपयोग करना आसान है। इसे पहली बार निवेश करने वालों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है, जिसे स्मार्ट इंटेलिजेंस के साथ बनाया गया है। बैंक का कहना है कि यह अग्रणी उपकरणों के साथ आता है जो यूजर्स को उनके एचडीएफसी बैंक FDs और म्यूच्यूअल फण्ड इंवेस्टमेंट्स के लिए सही निवेश का निर्णय लेने की सहूलियत देता है। एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ के साथ यूजर स्मार्टजार बना सकते हैं, जिससे वे अपने सपनों को समय पर साकार होता देखने की संभावना बढ़ा सकते हैं।
मिलेगा पर्सनलाइज्ड पोर्टफोलियो
स्मार्टजार यूजर्स को व्यक्तिगत (personalized) पोर्टफोलियो की योजनाएं प्रदान करता है। स्मार्टवेल्थ पर मॉडल पोर्टफोलियो एचडीएफसी बैंक की 25 वर्षों से ज्यादा की वित्तीय विशेषज्ञता के आधार पर DIY निवेश के लिए और क्यूरेटेड निवेश बास्केट का सुझाव देते हैं। स्मार्टवेल्थ एक कंसोलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट (CAS) सुविधा देता है, जिसे केवल तीन क्लिक में डाउनलोड किया जा सकता है और सारे MF इंवेस्टमेंट्स मॉनिटर किये जा सकते हैं।
पोर्टफोलियो रिबैलेंसिंग की सुविधा भी
स्मार्टवेल्थ में एक अनूठी पोर्टफोलियो रिबैलेंसिंग सुविधा भी है, जो यूजर्स को उतार-चढ़ाव वाली बाजार परिस्थितियों में उनके निवेश मिश्रण (investment mix) को बदलने और इसे उनकी वित्तीय योजना के अनुरूप रखने के लिए प्रेरित करती रहती है। स्मार्टवेल्थ पर पोर्टफोलियो एनालिटिक्स सुविधा एसेट डिस्ट्रब्यूशन का विश्लेषण करती है और यूजर्स को किसी विशेष फंड में अत्यधिक निवेश के बारे में सचेत करती है, जिससे जोखिम कम हो जाता है।
फिलहाल क्या सुविधा?
वर्तमान में, यूजर्स म्यूचुअल फंड में निवेश करने, फिक्स्ट डिपॉजिट खोलने या रेकरिंग डिपॉजिट के लिए स्मार्टवेल्थ का उपयोग कर सकते हैं। बीमा, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और RBI बॉन्ड में निवेश अभी पाइपलाइन में है, जिससे स्मार्टवेल्थ वेल्थ सर्विसेज़ के लिए वन स्टॉप सोल्यूशंस बन जाएगा।
Post Views: 56