छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से वापस लौट गए हैं। सीएम ने बताया कि दिल्ली दौरे में विकास के मुद्दे को लेकर अहम चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर पीएम आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई है।
दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के तमाम विकास के प्रोजेक्ट को लेकर अहम जानकारियां साझा की। उन्होंने कहा कि 2047 तक देश को विकसित भारत के रूप में खड़ा करना है। हम लोग भी विकसित छत्तीसगढ़ का विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रहे हैं। सभी वर्गों से चर्चा करके हम इस विजन डाक्यूमेंट को तैयार कर रहे हैं। एक नवंबर को प्रदेश की स्थापना दिवस के दिन यह विजन डॉक्यूमेंट राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा।
गरीबों को मिलेगा मकान
उन्होंने कहा कि देश के कृषि पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुई है। कांग्रेस सरकार के दौरान राज्य के गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए, उन्हें अब आवास मिलेगा। इसके अलावा नक्सली क्षेत्रों में जो शहीद होते हैं और जो आत्मसमर्पण करते हैं, ऐसे लोगों को अलग से प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाए, इसको लेकर हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है। उन्होंने हमारी बात सुनी है और भरोसा दिया कि केंद्र सरकार हर स्तर पर पूरा सहयोग करेगी। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ न्याय करेगी और गरीबों को मकान मिलेगा।
राहुल गांधी पर भी बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बजट को हलवा कहने के सवाल पर सीएम साय ने कहा कि उनकी बातों में कोई वजन नहीं होता है। वह कुछ भी बोलते हैं। अब तो नेता प्रतिपक्ष हो गए हैं, ऐसे में उन्हें मुद्दों पर असरदार तरीके से बात करनी चाहिए, लेकिन वह करते नहीं है। आज पूरे देश की जनता का विश्वास भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी पर है। पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम कर रहे हैं।
कई नेताओं से की मुलाकात
सीएम विष्णुदेव साय ने अपने दिल्ली दौरे में पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बीजेपी शासित राज्यों के सीएम की बैठक में शामिल हुए। उनके साथ डेप्युटी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद थे। सीएम ने पीएम मोदी के सामने राज्य सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात महीने में हमारी सरकार किस तरह से विकास कार्य कर रही है।
Post Views: 40