बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में छत्तीसगढ़ के 150 से ज्यादा स्टील व फेरो एलायस फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य सोमवार की रात से ठप है। स्टील फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप होने से दो दिनों में 175 करोड़ से ज्यादा के राजस्व का नुकसान हो गया है।
बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में छत्तीसगढ़ के मिनी स्टील प्लांटों के साथ ही फेरो एलायस द्वारा किए जा रहे हड़ताल के चलते दो दिनों में 175 करोड़ से ज्यादा के राजस्व का नुकसान हो गया है। उद्योगपतियों का कहना है कि इस नुकसान में रॉयल्टी, जीएसटी, अप्रत्यक्ष कर और इकाइयों द्वारा उपभोग किए गए हिस्से का नुकसान शामिल है। मालूम हो कि सोमवार आधी रात से प्रदेश के 150 से ज्यादा स्टील व फेरो एलायस फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य ठप है।
छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने कहा कि इस नुकसान की जिम्मेदारी सरकार की शुल्क वृद्धि और उत्पादन रोकने वाले उद्योग पर आती है। उद्योगों की हड़ताल और आगे बढ़ी तो नुकसान और ज्यादा बढ़ता जाएगा।
इससे केवल राजस्व का नुकसान ही नहीं बल्कि रोजगार भी प्रभावित होंगे और उत्पादन प्रभावित होने से बाजार में शार्टेज की स्थिति भी पैदा होगी। नचरानी ने बताया कि अभी 2 अगस्त को इस संबंध में फिर से बैठक होने वाली है, बैठक के बाद ही हड़ताल के संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर यह हड़ताल आगे बढ़ी तो काफी नुकसान होगा।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close