Breaking Newsदेश
देश में भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर और पहाड़ी इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD ने अगस्त-सितंबर में भारी बारिश की चेतावनी दी
देश में भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर और पहाड़ी इलाकों में लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने अगस्त-सितंबर में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे लैंडस्लाइड का खतरा है। आठ राज्यों को 3 से 8 अगस्त तक येलो अलर्ट और आठ राज्यों को रेड अलर्ट पर रखा गया है। ला नीना के कारण बारिश और बढ़ सकती है, जिससे शहरों में जलभराव और पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड हो सकता है।
देश में कई जगह भारी बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर व पहाड़ी इलाकों में बारिश से लोग परेशान हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर महीने में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगस्त में ला नीना के आने से बारिश और ज्यादा हो सकती है। इस दौरान लैंडस्लाइड के भी खतरे की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगस्त-सितंबर में ज्यादा बारिश हो सकती है। देश में एक जून से 453.8 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में अभी तक सामान्य बारिश से 2 फीसदी ज्यादा पानी पड़ चुका है।