विदेश

ब्रिटेन में अफवाह के बाद मुस्लिम और शरणार्थी निशाने पर, हिंसक प्रदर्शन जारी

ब्रिटेन में हिंसक प्रदर्शन देखा जा रहा है। यहां एक अफवाह के बाद मुस्लिम और शरणार्थी निशाने पर आ गए हैं। दरअसल साउथपोर्ट में एक चाकूबाजी की घटना हुई थी। सोशल मीडिया पर कहा गया कि इस हमले का आरोपी एक शरणार्थी मुस्लिम है। हालांकि इसकी सच्चाई बाद में कुछ और ही आई।
एक अफवाह किस कदर खतरनाक हो सकती है वह ब्रिटेन को देख कर समझा जा सकता है। साउथपोर्ट चाकूबाजी की घटना में तीन बच्चियों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर खबर आई कि हमला करने वाला एक मुस्लिम शरणार्थी है जो हाल ही में ब्रिटेन में आया है। इसके बाद ब्रिटेन के धुर दक्षिणपंथियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। उत्तरी इंग्लैंड में शरण चाहने वालों को शरण देने के लिए इस्तेमाल किए गए होटलों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई। दशकों में यह यूके का सबसे खराब प्रदर्शन है। प्रदर्शन के छठे दिन धुर दक्षिणपंथी और मुस्लिम प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए हैं। बोल्टन में ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाते हुए मुस्लिम समूह और धुर दक्षिणपंथी आपस में भिड़ गए। मिडिल्सब्रा में एक भीड़ ने प्रवासियों के घरों को निशाना बनाते हुए प्रवासी विरोधी नारा लगाया। वहीं एक वीडियो में ब्रिटिश लोगों पर शरणार्थियों को हमला करते देखा जा सकता है। ब्रिटेन के कई शहरों में हिंसा भड़कने के बीच प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शरणार्थियों के लिए बने होटल पर हमले की निंदा करते हुए इसे ‘दक्षिणपंथी गुंडागर्दी’ करार दिया। प्रधानमंत्री ने रविवार दोपहर ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ से दिए गए एक बयान में देश के विभिन्न हिस्सों में जारी अशांति के बीच राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम इन गुंडों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे।’

मुस्लिमों को सुरक्षा की चिंता

शनिवार को लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, बेलफास्ट, नॉटिंघम और मैनचेस्टर में पथराव किया, पटाखे फेंके गए, उस होटल की खिड़कियां तोड़ दी गईं जहां देश में शरण चाहने वाले ठहरे हुए थे। साथ ही दुकानों पर हमला किया गया और आग लगा दी गई। वहीं भीड़ और पुलिस के बीच कई झड़पें हुईं। ब्रिटेन भर में मुस्लिम विरोधी घटनाओं पर नजर रखने वाले समूहों ने कहा है कि ब्रिटेन के मुसलमानों की ओर से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करने की खबरों में वृद्धि हुई है और कई लोग स्थानीय मस्जिदों में जाने से भी डर रहे हैं।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

साउथपोर्ट में सोमवार को हुए हमले के थोड़ी देर बाद ही 17 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसका नाम एक्सेल मुगनवा रुदाकुबाना है। उसका जन्म वेल्स में हुआ था और और वह लंकाशायर के बैंक्स गांव का रहने वाला है। अदालत की ओर से प्रतिबंध हटाने के बाद उसका नाम सार्वजनिक किया गया। उसे लिवरपूल नगर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां उस पर हत्या के तीन और हत्या की कोशिश के 10 आरोप लगाए गए तथा चाकू रखने का भी आरोप लगाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button