Breaking Newsदेश
हिंसक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना ने दिया प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा, भारत में सुरक्षित स्थान पर ठहरीं
हिंसक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना ने सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह भारत पहुंची थी। उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। कहा जा रहा है कि कुछ समय रुकने के बाद वह अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगी।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार शाम से भारत में हैं। सोमवार को अचानक पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बांग्लादेश छोड़ दिया था और सेना के विमान से भारत पहुंची थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि हसीना किसी देश से राजनीतिक शरण मिलने के बाद भारत से चली जाएंगी। इस बीच शेख हसीना के बेटे ने दावा किया है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने किसी देश से राजनीतिक शरण नहीं मांगी है। एनडीटीवी से बातचीत में वॉशिंगटन में रहने वाले शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद रॉय ने अपनी मां की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया।
साजिब ने कहा, उनकी मांग 76 साल की हैं और वह इस कार्यकाल के बाद वैसे भी राजनीतिक जीवन से हटने के बारे में सोच रही थीं और अब वह राजनीति से संन्यास ले लेंगी। ब्रिटेन के उनके शरण के अनुरोध पर चुप्पी और अमेरिका से वीजा रद्द होने संबंधी रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर साजिब ने शरण के अनुरोध संबंधी रिपोर्टों को गलत बताया। वाजेद ने कहा, ‘उन्होंने (हसीना) कहीं भी शरण के लिए अनुरोध नहीं किया है। इसलिए ब्रिटेन या अमेरिका से जवाब न देने का सवाल ही नहीं है।’ अमेरिकी वीजा खारिज होने की खबरों पर उन्होने कहा कि अमेरिका के साथ ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।