इजरायल-हमास संघर्ष के बीच युद्धविराम के करीब, अमेरिकी अधिकारी ने ईरान को दी चेतावनी
इजरायल और हमास के बीच पिछले 10 महीने से संघर्ष चल रहा है। संघर्ष खत्म करने के लिए इजरायल और हमास युद्धविराम के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इस बीच एक अमेरिकी अधिकारी ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इजरायल पर हमला किया तो इसका विनाशकारी परिणाम होगा।
इस बात की आशंका लगातार बनी हुई है कि ईरान कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है। इसे लेकर अब अमेरिका के एक अधिकारी ने ईरान को विनाशकारी परिणाम की चेतावनी दी है। ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो गई थी। ईरान का आरोप है कि हानिया की मौत में इजरायल का हाथ है। ईरान ने इसका बदला लेने की बात कही थी। अमेरिकी अधिकारी ने कहा इजरायल पर ईरान अगर हमला करता है तो इसके विनाशकारी परिणाम होंगे और यह गाजा युद्धविराम की बातचीत को भी पटरी से उतार देगा।
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ईरान को प्रोत्साहित करेगा कि वो एक ऐसे रास्ते पर न चलें, जिसका परिणाम काफी विनाशकारी हो सकता है, खासकर ईरान के लिए। अधिकारी ने आगे कहा, ‘यह हमास था, जो ईरान का एक प्रॉक्सी है, जिसने 7 अक्टूबर को इस युद्ध की शुरुआत की थी। यह विडंबना होगी अगर ईरान कुछ ऐसा करता है, जिससे युद्धविराम और बंधक रिहाई की बातचीत पटरी से उतर जाए। हमें लगता है कि कई महीनों में यह हमारे पास सबसे अच्छा मौका है।’
संघर्षविराम के करीब पहुंचे इजरायल-हमास
गाजा युद्ध संघर्षविराम वार्ता के मध्यस्थों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि दो दिवसीय वार्ता समाप्त हो गई और उनका लक्ष्य अगले सप्ताह काहिरा में होने वाली बैठक में युद्धविराम समझौते पर मुहर लगाना है। अमेरिका, मिस्र और कतर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वार्ता रचनात्मक थी और सकारात्मक माहौल में हुई। उन्होंने दोनों पक्षों के सामने एक प्रस्ताव पेश किया और आने वाले दिनों में इसे लागू करने के विवरण पर काम करना जारी रखने की उम्मीद जताई। बयान के मुताबिक, संघर्षविराम वार्ता का यह नया दौर बृहस्पतिवार को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य 10 महीने से जारी युद्ध को रोकना और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना था।
युद्धविराम को लेकर बाइडन को आशा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते की संभावनाओं को लेकर शुक्रवार को आशान्वित नजर आए और कहा, ‘हम पहले की तुलना में इस बार समझौते के काफी अधिक करीब” हैं। दोहा में दो दिनों की वार्ता के बाद ओवल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बाइडन ने कहा, ‘मैं नकारात्मक टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन संघर्ष विराम तीन दिन पहले की तुलना में बहुत करीब है।’ इस दो-दिवसीय वार्ता में अगले सप्ताह वार्ता जारी रखने पर सहमति बनी। दस महीने से चल रहे युद्ध में यह पहली बार नहीं है कि बाइडन ने समझौते को लेकर आशा व्यक्त की हो। बाइडन ने शुक्रवार को कहा, ‘हमारे पास कुछ हो सकता है। लेकिन हम अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं।’