चोट से जूझते हुए नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल में हासिल की दूसरी पोजिशन, पेरिस ओलंपिक के बाद फिर से दिखाया दमखम
पूरा सीजन चोट से जूझने वाले नीरज चोपड़ा साल ने 2024 का अंत भी निराशा के साथ ही किया। पेरिस ओलंपिक में दूसरी पोजिशन पर फिनिश करने वाला भारत का स्टार जैवलिन थ्रोअर डायमंड लीग फाइनल में भी दूसरी पोजिशन पर ही रहा, इसके बावजूद उन्हें लाखों रुपये मिले।
पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा पहली बार एक्शन में नजर आए। उम्मीद थी कि वह ‘खेलों के महाकुंभ’ में गोल्ड न जीत पाने का मलाल डायमंड लीग फाइनल में खत्म कर देंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। नीरज चोपड़ा सिर्फ एक सेंटीमीटर से चैंपियन बनने से चूक गए। भारत का स्टार भालाफेंक खिलाड़ी सीजन के फाइनल में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ लगातार दूसरी बार दूसरी पोजिशन पर रहा जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 87.87 मीटर थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे। चैंपियन बनने से 0.01 मीटर के अंतर से चूकने वाले नीरज के पिछड़ने की एक वजह उनकी इंजरी भी बताई जा रही है।
इस चोट ने किया चैंपियनशिप से दूर
स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा साल 2024 में आखिरी बार एक्शन में थे। पूरे सीजन में वह लगातार कमर दर्द से जूझते रहे। खासतौर पर एडक्टर निगल ने उन्हें काफी परेशान किया। इसी चोट के चलते पेरिस ओलंपिक 2024 में भी उन्हें 89.45 मीटर के थ्रो से ही संतोष करना पड़ा, जिसके बाद गोल्ड मेडल पाकिस्तान के नदीम के नाम रहा था। नीरज और उनके परिवार ने कई बार इस इंजरी का जिक्र किया है। चोट के चलते ही नीरज अपना पूरा एफर्ट नहीं डाल पाते हैं, जो लगातार बढ़ने की टेंशन देता रहता है। अब सीजन खत्म होने के बाद वह सर्जरी करवाएंगे।
नीरज के अकाउंट में कितने पैसे आए?
चैंपियन बनने वाले एंडरसन पीटर्स को ‘डायमंड ट्रॉफी’ के साथ-साथ 30,000 अमेरिकी डॉलर मिले, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 25.16 लाख रुपये होते हैं। इतना ही नहीं अब पीटर्स विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री भी पा चुके हैं। नीरज को ग्रैंड फिनाले में दूसरे स्थान पर रहने पर 12,000 अमेरिकी डॉलर (10.06 लाख रुपये) मिले, जो 14 राउंड के बाद प्रतिष्ठित डायमंड लीग सीरीज के अंत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स सीजन के अंत का भी प्रतीक है।
राउंड-दर-राउंड नीरज का थ्रो
डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा के साथ छह और एथलीट खिताब जीतने के लिए फील्ड पर उतरे थे। नीरज चोपड़ा पहले राउंड के बाद दूसरे नंबर पर थे, उन्होंने 86.82 मीटर का थ्रो किया। दूसरे राउंड में 83.49 मीटर तो तीसरे राउंड में अपना बेस्ट थ्रो किया, जो 87.86 मीटर रहा हालांकि इसके बाद भी वह दूसरे ही नंबर पर रहे। चौथे राउंड में फाइनल का सबसे खराब थ्रो किया। पांचवें राउंड के थ्रो के बाद भी वह पहली पोजिशन पर नहीं पहुंच पाए, उनका थ्रो 83.30 मीटर का रहा। एंडरसन पीटर्स अभी भी टॉप पर हैं। आखिरी राउंड में नीरज चोपड़ा पूरी कोशिश के बाद भी 86.46 मीटर का ही थ्रो कर पाए। इसके साथ ही उन्हें दूसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ा। पिछले साल ही डायमंड लीग फाइनल में वह दूसरे नंबर पर थे।