Breaking Newsदेश

मुंबई में भारी बारिश से थमी रफ्तार, रेड अलर्ट बढ़ा कर दोपहर 1 बजे तक जारी

मुंबई में कल (25 सितंबर) शाम से देर रात तक ऐसी बरसात हुई कि मायानगरी की रफ्तार थम गई. सबकुछ ठप हो गया था, निचले इलाके डूब गए. मौसम विभाग ने आज सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसे बढ़ाकर दोपहर 1 बजे तक के लिए कर दिया गया है. यानी मुंबई पर अभी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

देश की आर्थिक राजधानी एक बार फिर पानी-पानी हुई. सबसे ज्यादा टैक्स जुटाने वाली महानगर एक बार फिर तीन घंटे की बरसात में डूब गया. रात भर मुंबई समंदर बना रहा, सड़कें डूब गईं और गाड़ियां तैरने लगीं, सोसाइटी लबालब थीं. रात में घर जाने वालों को डूब-डूब कर जाना पड़ा. आखिर जरा सी बरसात में डूबना मुंबई की नियति क्यों बन गई है? दोपहर तक रेड अलर्ट रहेगा और स्कूल कॉलेज बंद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा भी रद्द करना पड़ा है.

1:37 PM(2 घंटे पहले)

मैनहोल में गिरने से महिला की मौत मामले में जांच के आदेश

खुले नाले में गिरने से महिला की मौत मामले में बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही 3 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने की बात कही.

12:45 PM(3 घंटे पहले)

महाराष्ट्र में बारिश ने ली 5 लोगों की जान

महाराष्ट्र में लौटते मॉनसून की बारिश ने 5 लोगों की जान ले ली है. महाराष्ट्र में बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में दो महिलाओं समेत 5 लोगों की जान चली गई है. इसमें कल्याण में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है. रायगड़ के वाटरफॉल में डूबने से एक महिला की मौत हुई है और एक महिला की मौत मुंबई के मैनहोल में गिरने से हुई है. बाकी लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई.

12:10 PM(4 घंटे पहले)

मुंबई पर बादलों का पहरा

 

11:59 AM(4 घंटे पहले)

मुंबई, पुणे और ठाणे में अगले 2-3 घंटों में बारिश का अलर्ट

मुंबई, पुणे और ठाणे में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. अधिकतर दोपहर या शाम के समय कुछ स्थानों पर स्थानीय बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. नवीनतम आंकड़ों से इन क्षेत्रों में अगले 2-3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना का संकेत मिल रहे हैं.

11:52 AM(4 घंटे पहले)

फ्लाइट्स पर असर

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐसा असर पड़ा कि आज सुबह, इंडिगो की एक उड़ान को विंड शीयर के कारण अपनी लैंडिंग रोकनी पड़ी और उसे अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. इसके अलावा कल कई उड़ानों पर असर देखने को मिला.

11:51 AM(4 घंटे पहले)

रेलवे-रोड ट्रैफिक का हाल

ताजा अपडेट के मुताबिक, सभी लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं. मेल एक्सप्रेस की पुनर्निर्धारित आवाजाही और कुछ सावधानियों के कारण मुख्य लाइन पर निर्धारित समय से 3-4 मिनट की देरी है. इसके अलावा बाकी सब सामान्य है. सड़कों पर भी अब जलभराव की स्थिति नहीं है. जिससे ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है.

11:50 AM(4 घंटे पहले)

आज बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आज सुबह 8.30 बजे तक मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया था लेकिन अब इसे 1 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है यानी बारिश की संभावना आज भी बनी हुई है. इसके साथ ही मुंबई के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. आज मुंबई का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को मुंबई और उसके आस-पास के जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

11:49 AM(4 घंटे पहले)

यातायात बहाल

मुंबई में भारी बारिश के बाद गुरुवार को रेल और वाहन यातायात बहाल हो गया है. कल भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया था, लोकल ट्रेनें जहां-तहां रुक गईं और आने वाली कम से कम 14 उड़ानों का रूट डायवर्ट करना पड़ा. लेकिन अब स्थिति सामान्य है. हालांकि, आज भी मुंबई में भारी बारिश की संभावना है लेकिन स्थिति कल जैसी नहीं रहेगी.

11:43 AM

महिला की मेनहॉल में गिरने से मौत

भारी बारिश के दौरान अंधेरी में एक महिला मेनहॉल में जा गिरी, पानी का बहाव इतना तेज था कि महिला मेनहॉल में करीब सौ मीटर तक दूर तक बह गयी. करीब एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और फिर से शहर में बरसात से जंग की मुहिम ने दम तोड़ दिया.

आज दोपहर 1 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी

मुंबई में कल भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया था, लोकल ट्रेनें जहां-तहां रुक गईं और आने वाली कम से कम 14 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा. आज के लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button