Breaking Newsखेल

वेस्टइंडीज की जैदा जेम्स को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में गंभीर चोट, टी20 वर्ल्ड कप में टीम को 10 विकेट से हार

Women’s T20 World Cup 2024 आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार मिली. मैच के दौरान टीम की ऑलराउंडर जैदा जेम्स साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट के शॉट पर बुरी तरह से चोटिल हो गई. एक तेज शॉट उनके चेहरे के नीचले हिस्से पर जा लगा और उसकी वजह उनको मैदान से बाहर ले जाया गया.

वेस्टइंडीज की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 118 रन बनाए. इस आसान से लक्ष्य को साउथ अफ्रीका की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 17.5 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की. मैच के दौरान ना सिर्फ विंडीज टीम को हार का सामना करना पड़ा बल्कि एक अहम खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर भी हो गई.

फ़ील्ड में मैच के दौरान जैदा जेम्स

वेस्टइंडीज की खिलाड़ी जैदा जेम्स को टूर्नामेंट में वह शुरुआत नहीं मिली जो वह चाहती थीं क्योंकि खेल में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा. इससे पहले कि वह कोई प्रभाव डाल पातीं, उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर उन्होंने खेल में भाग नहीं लिया. जैदा के मैदान से बाहर जाने की वजह से टीम में एक गेंदबाज़ कम रह गया. उनको शुरुआत में ही आक्रमण पर लाया गया और उन्होंने जो पहली गेंद फेंकी, उससे खेल समाप्त हो गया.

कैेसे हुआ ये हादसा 

दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बाएं हाथ की स्पिनर ने टॉस-अप डिलीवरी की जिसने साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को ड्राइव करने के लिए ललचाया. लॉरा वोल्वार्ड्ट ट्रैक पर आईं और सीधे गेंदबाज की तरफ गेंद मारीय. बॉल उनके हाथ से टकराई और फिर जबड़े में जा लगी. वह तुरंत मैदान पर उतर गई और टूर्नामेंट में अपने पहले ओवर में चेहरे पर जानलेवा चोट लगने के कारण बहुत दर्द में दिख रही थी.

जैसे ही वह घायल हुई तो पास खड़ी फील्डर उनको देखने दौड़ी तुरंत ही वहीं फिजियो ने आकर जैदा जेम्स को देखा. पहले तो उसका बायां जबड़ा सूजा हुआ लग रहा था और उसका चेकअप किया गया. फिजियो ने जैदा को मैच खेलने के लिए अनफिट करार दिया. इसके बाद उनको मैदान से बाहर ले जाया गया. वह दर्द में मैदान से बाहर चली गई और फिर खेलने के लिए वापस नहीं लौटी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button