खेल
IPL 2025 ऑक्शन: डेरिल मिचेल और अल्जारी जोसेफ रहे अनसोल्ड, नीलामी में नहीं लगी बोली
डेरिल मिचेल और अल्जारी को कोई खरीदार नहीं मिला। यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 के लिए हुई मिनी नीलामी में करोड़ों में बिके थे, लेकिन इस बार इन दोनों के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई।
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी खत्म हो गई है। उम्मीद के अनुरूप इस बार नीलामी में पिछले सभी रिकॉर्ड्स टूटे और ऋषभ पंत ने इतिहास रचा। पंत आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। कुछ खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा मिला, तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो अर्श से फर्श पर आ गए। इनमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल और वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ भी शामिल हैं।