खेल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने किए स्मिथ और मैकस्वीनी को पवेलियन रवाना

[LIVE].
India vs Australia Live Score 2nd Test Day 2: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने मैकस्वीनी और स्मिथ के रूप में दो बड़े शिकार किए।

India vs Australia Live Score 2nd Test Day 2: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही। जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई, इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ के रूप में बड़ी मछली फंसाई। अब क्रीज पर मार्नस लाबुशेन के साथ ट्रेविस हेड मौजूद हैं। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने निराश किया था। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया मात्र 180 रनों पर सिमट गई, कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, वहीं जब टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी तो उनके पास अनुकूल परिस्थितियां थी, मगर गेंदबाज सीम मूवमेंट होने के बावजूद इसका फायदा नहीं उठा पाए।

IND 180

AUS 208/5

7 Dec 2024, 12:30:39 PM IST

India vs Australia Live Score: अश्विन ने मार्श को अपने जाल में फंसाया

India vs Australia Live Score: टी-ब्रेक के बाद आर अश्विन ने मिचेल मार्श को आउट कर भारत को पांचवी सफलता दिलाई है। विकेट के पीछे पंत ने अच्छा कैच लपका। मार्श 9 रन बनाकर हुए आउट। हेड 62 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

7 Dec 2024, 11:39:24 AM IST India vs Australia Live Score: पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नामIndia vs Australia Live Score: दूसरे दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। लाबुशेन और हेड के अर्धशतकों की मदद से टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन इस सेशन में जोड़े। हेड क्रीज पर मार्श के साथ मौजूद हैं।
7 Dec 2024, 11:29:24 AM IST India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की बढ़त, हेड ने जड़ा अर्धशतकIndia vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 180 रनों का आंकड़ा पार कर भारत पर बढ़त हासिल कर ली है। वहीं ट्रेविस हेड ने एक और अर्धशतक भी जड़ दिया है। हेड ने 63 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा पार किया।

7 Dec 2024, 11:14:30 AM IST

India vs Australia Live Score: लाबुशेन बने रेड्डी का पहला टेस्ट शिकार

India vs Australia Live Score: नीतिश रेड्डी ने अपना पहला टेस्ट विकेट मार्नस लाबुसेन के रूप में हासिल किया, जो काफी खतरनाक दिख रहे थे। गली की दिशा में जायसवाल ने शानदार कैच लपका। लाबुशेन ने शानदार 64 रन बनाए।

7 Dec 2024, 10:58:43 AM IST IND vs AUS Live Score: हर्षित राणा की भयंकर धुनाईIND vs AUS Live Score: 51वां ओवर लेकर आए हर्षित राणी की लाबुशेन और हेड ने जमकर धुलाई की। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनकी 6 गेंदों पर चार चौके लगाए। हेड ने एक तो लाबुशेन ने तीन बाउंड्री लगाई।
7 Dec 2024, 10:53:10 AM IST India vs Australia Live Score: लाबुशेन का अर्धशतकIndia vs Australia Live Score: पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन ने सही समय पर आकर अर्धशतक जड़ा है। वह अभी तक 114 गेंदों का सामना कर चुके हैं जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए हैं।
7 Dec 2024, 10:46:09 AM IST India vs Australia Live Score: अश्विन अटैक पर और हेड ने खोले हाथIndia vs Australia Live Score: दूसरे दिन रोहित शर्मा ने पहली बार स्पिन अटैक पर लगई है। अश्विन का स्वागत हेड ने छक्के के साथ किया। हेड और लाबुशेन को रोकना टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी हो गया है।
7 Dec 2024, 10:08:12 AM IST India vs Australia Live Score: बुमराह ने स्मिथ के रूप में फंसाई बड़ी मछलीIndia vs Australia Live Score: 41वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने इस बार पहली गेंद पर बड़ी मछली स्टीव स्मिथ के रूप में फंसाई। लेग साइड में बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में स्मिथ बल्ले का किनारा लगा बैठे और विकेट के पीछे पंत ने शानदार कैच पकड़ा। स्मिथ 2 ही रन बना पाए। बुमराह को मिली तीसरी सफलता।
7 Dec 2024, 10:05:07 AM IST India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया पहुंचा 100 के पासIndia vs Australia Live Score: 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन के साथ स्टीव स्मिथ मौजूद है भारत को यह साझेदारी तोड़ना काफी जरूरी है।
7 Dec 2024, 09:47:17 AM IST India vs Australia Live Score: जस्सी जैसा कोई नहींIndia vs Australia Live Score: 37वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर मैकस्वीनी को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। यह युवा बल्लेबाज 39 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह की यह दूसरी विकेट है। मैकस्वीनी कॉट बिहाइंड आउट हुए।
7 Dec 2024, 09:31:18 AM IST India vs Australia Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरूIndia vs Australia Live Score: लाबुशेन-मैकस्वीनी की जोड़ी के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतर चुकी है। दूसरे दिन की शुरुआत मोहम्मद सिराज करेंगे।
7 Dec 2024, 09:23:02 AM IST India vs Australia Live Score: भज्जी की भविष्यवाणीIndia vs Australia Live Score: हरभजन सिंह और चेतेश्वर पुजारा ने भविष्यवाणी की है कि एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत कम से कम दो विकेट लेगा।
7 Dec 2024, 08:54:00 AM IST IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया पहुंची मैदान परIND vs AUS Live Score: एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन के लिए भारतीय टीम मैदान पर पहुंच गई है। खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं विराट कोहली को फुटबॉल खेलते देखा गया। मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 9 बजे शुरू होगा।
7 Dec 2024, 07:42:52 AM IST India vs Australia Live Score: कितने बजे शुरू होगा मैच?India vs Australia Live Score: एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा। पहला सेशन साढ़े 11 बजे तक चलेगा। दूसरा सेशन 12:10 से 2:10 तो तीसरे सेशन का खेल ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक चलेगा।
7 Dec 2024, 07:04:58 AM IST India vs Australia Live Score: एडिलेड टेस्ट का क्रेज चरम परIndia vs Australia Live Score: एडिलेड में जारी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया डे नाइट टेस्ट के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे दिन की सभी पब्लिक टिकट बिक चुकी है। उम्मीद है कि मैदान भी खचाखच भरा होगा।
7 Dec 2024, 06:47:11 AM IST IND vs AUS Live Score: दूसरे दिन आर अश्विन की होगी अहम भूमिकाIND vs AUS Live Score: गेंद अब 33 ओवर पुराना हो चला है, ऐसे में दूसरे दिन आर अश्विन की भूमिका अहम हो जाएगी। दिन की शुरुआत भारत तेज गेंदबाजों के साथ ही करेगा, मगर पहले घंटे के बाद एक छोर से लगातार अश्विन गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं। अश्विन का काम शाम होते-होते अपना असर दिखाने पर होगी।
7 Dec 2024, 08:52:31 AM IST India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया का डिफेंस बना ढालIndia vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले दिन 33 ओवर में मात्र 86 ही रन बनाए, टीम का डिफेंस काफी मजबूत नजर आया जिसने ढाल का काम किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। मैच के दूसरे दिन आर अश्विन अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button