Breaking Newsव्यापार

नए साल पर सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, सोना ₹125 महंगा, चांदी ₹135 बढ़ी

आज 1 जनवरी को सोने चांदी के वायदा बाजार भाव के भाव मे तेजी देखी जा रही है. गोल्ड लगभग 125 रूपये महंगा होकर 76873 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 135 रूपये तेज होकर 87430 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.

आज 1 जनवरी को सोने चांदी के वायदा बाजार भाव के भाव मे तेजी देखी जा रही है. गोल्ड लगभग 125 रूपये महंगा होकर 76873 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 135 रूपये तेज होकर 87430 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.

MCX पर गोल्ड सिल्वर की ताजा स्थिति

आज 5 फरवरी की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 76772 प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ और सुबह 11:17 बजे तक 28965 लाख के ऑर्डर बुक हो चुके हैं . साथ ही 4 अप्रैल वायदा डिलीवरी वाला सोना 77386 रूपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन होकर खबर लिखे जाने तक 2218 लाट्स के गोल्ड का ट्रेड हो चुका था जिसकी कीमत 1007 लाख है.

मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 मार्च वाली चांदी 135 रूपये तेज होकर 87372 रूपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 87430 पर ट्रेड कर रही है और 5 मई वाली चांदी 133 रूपये तेज होकर 89199 रूपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 89220 पर ट्रेड कर रही है.

इस रेट पर बंद हुआ था सोना

इससे पहले 31 दिसम्बर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 फरवरी की डिलीवरी वाला गोल्ड 76748 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था जबकि 5 अप्रैल वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 77456 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

पिछले ट्रेडिंग सेशन में 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी 87233 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई थी. साथ ही 5 मई 2025 की वायदा चांदी 89066 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई थी.

देश के शहरों मे 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत:

शहर 22 कैरेट गोल्ड रेट (Rs प्रति 10 ग्राम) 24 कैरेट गोल्ड रेट (Rs प्रति 10 ग्राम)
जयपुर 71,650 78,150
पुणे 71,500 78,000
पटना 71,550 78,050
लखनऊ 71,650 78,150
बेंगलुरु 71,500 78,000
अहमदाबाद 71,550 78,050
कोलकाता 71,500 78,000
हैदराबाद 71,500 78,000
चेन्नई 71,500 78,000
मुंबई 71,500 78,000
भुवनेश्वर 71,500 78,000
दिल्ली 71,650 78,150

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button