शेयर बाजार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा और निफ्टी 250 अंक तक फिसला
Stock Market Crash: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया, लेकिन कुछ देर की तेज अचानक से बड़ी गिरावट में बदल गई. सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा, जो निफ्टी 250 अंक तक फिसल गया.
शुरुआती तेजी से फिसला बाजार
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद 79,223.11 के लेवल से उछलकर 79,281.65 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ ही मिनटों में ये 280.17 अंक की तेजी लेकर 79,503 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करता दिखाई दिया था. इसके साथ ही निफ्टी भी अपने पिछले बंद 24,004.75 के लेवल से उछलकर 24,045.80 के स्तर पर खुला था और 24,087.75 के लेवल तक गया था.
टाटा स्टील से लेकर अडानी पोर्ट्स तक टूटे
शेयर बाजार में अचानक आई इस गिरावट के बीच सबसे ज्यादा टाटा स्टील का शेयर (Tata Steel Share) टूटा, खबर लिखे जाने तक ये 3.62% फिसलकर 133.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Kotak Bank Share 2.57%, PowerGrid Share 2.10%, Asian Paints Share 2%, Adani Ports Share 2% फिसलकर ट्रेड कर रहा था.
खबर लिखे जाने तक BSE की लार्जकैप 30 कंपनियों में से 24 लाल निशान पर कारोबार कर रही था. गिरने वाले अन्य बड़े शेयरों में M&M, NTPC, Nestle India, Zomato, HDFC Bank, Reliance, SBI, ITC, Bharti Airtel, Tata Motors और TCS तक शामिल रहीं.
मिडकैप-स्मॉलकैप में भी बुरा हाल
बात करें मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों के शेयरों की, तो इनमें सबसे बड़ी गिरावट वाले स्टॉक्स में Fluorochem Share (4.90%), IREDA Share (4.27%), Hindustan Petrolium (4.18%), NHPC Share (4%) और Oil India Share (3.74%) व Suzlon Share (3.71%) की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था.
स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल Jai Corp Ltd Share सबसे ज्यादा 9.20%, जबकि AGI Share 8.31% टूटकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा Siysil Share (7.63%), Morpen Lab Share (6.96%) और Dhani Share (6.92%) फिसलकर ट्रेड कर रहा था.
शुक्रवार को लाल निशान पर हुआ था बंद
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए थे. बीएसई सेंसेक्स 80,072.99 के स्तर पर ओपन होकर मार्केट क्लोज होने पर 79,223.11 के लेवल पर क्लोज हुआ था. इस इंडेक्स में 720.60 अंक की बड़ी गिरावट आई थी. एनएसई निफ्टी की बात करें, तो ये 24,196.40 पर खुलने के बाद 183.90 अंक टूटकर 24,004.75 के लेवल पर बंद हुआ था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)