देशव्यापार

L&T चेयरमैन की “हफ्ते में 90 घंटे काम” की सलाह पर मचा बवाल, कंपनी ने दी सफाई

L&T चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन हफ्ते में 90 घंटे काम (90 Hours Work Week) की सलाह देकर ट्रोल हुए, तो आनन-फानन में कंपनी की ओर से सफाई भी जारी कर दी गई. उनके बयान की बिजनेस से लेकर फिल्म जगत की हस्तियों तक ने निंदा की.

एल एंड टी चेयरमैन (L&T Chairman) एस एन सुब्रह्मण्यन ने सप्ताह में 90 घंटे काम की सलाह क्या दी, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. फिल्म जगत से लेकर कारोबारी जगत तक के दिग्गज उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं. ठीक वैसा ही नजारा दिख रहा है, जैसा कि टेक कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर द्वारा बीते साल 70 घंटे काम करने की सलाह देने के बाद दिखा था, उस समय देश में ये बड़ी बहस का मुद्दा बन गया था. बात करें एल एंड टी चेयरमैन की टिप्पणी का, तो उन्होंने 90 Hours Work Week की सलाह देने के साथ ही कुछ ऐसा भी कहा है, जिस पर वे Social Media पर ट्रोल हो गए हैं. अब इस मामले में कंपनी की ओर से सफाई भी जारी की गई है.

क्या है पूरा मामला?
सबसे पहले बात कर लेते हैं कि आखिर एल एंड टी चेयरमैन SN Subrahmanyan ने ऐसा क्या कहा कि ट्रोल हो गए. दरअसल, अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान उन्होंने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत की थी और कहा था कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं, अगर मैं ऐसा करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं.

यही नहीं Reddit पर प्रसारित इस वायरल वीडियो में एलएंडटी चेयरमैन न केवल हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं, बल्कि उन्होंने कर्मचारियों से ये तक कह दिया कि, ‘आप घर पर रहकर अपनी पत्नी को कितनी देर निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं.’ बस फिर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई.

बिजनेस से लेकर फिल्म जगत से आलोचना
एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे के कार्य सप्ताह के सुझाव पर जो बहस शुरू हुई, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन अरबपति हर्ष गोयनका भी इसमें शामिल हो गए हैं और ट्विटर (अब X) पर पोस्ट के जरिए इस सुझाव की निंदा की, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस तरह के कदम के साथ नाम भी बदल जाना चाहिए और संडे को ‘सन-ड्यूटी’ कहा जाना चाहिए.

बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुब्रह्मण्यन के बयान की निंदा करते हुए लिखा, ‘ये जानकर शॉक लगा कि इतने ऊंचे पद पर बैठे सीनियर ऐसे बयान देते हैं, मेंटल हेल्थ मैटर करता है.’

चीनी वर्क कल्चर का दिया था उदाहरण
90 Hours Work Week का सुझाव देते हुए एलएंडटी चेयरमैन ने एक चीनी व्यक्ति के साथ अपनी बातचीत का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने दावा किया था कि चीन, अमेरिका से भी आगे निकल सकता है, क्योंकि चीनी कर्मचारी सप्ताह में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिका में 50 घंटे का वर्क वीक होता है. ये उदाहरण देते हुए उन्होंने अपने कर्मचारियों से पूछा कि उत्तर आप दीजिए, अगर आपको दुनिया में सबसे ऊपर रहना है, तो आपको प्रति सप्ताह 90 घंटे काम करना होगा, आगे बढ़ो, दोस्तों.

अब कंपनी ने दी ये सफाई
L&T Chairman सुब्रह्मण्यन की वर्क कल्चर को लेकर की गई इस टिप्पणी पर अब कंपनी की ओर से सफाई भी आ गई है. एलएंडटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्र निर्माण हमारे जनादेश का मूल है, बीते 8 दशकों से अधिक समय से हम भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस और तकनीकी क्षमताओं को आकार देने में लगे हैं. हमारा मानना ​​है कि यह भारत का दशक है, एक ऐसा समय जिसमें ग्रोथ को और आगे बढ़ाने व एक विकसित राष्ट्र बनने के हमारे साझा दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सामूहिक समर्पण और प्रयास की आवश्यकता है.

कंपनी की ओर से आगे कहा गया कि हमारे अध्यक्ष की टिप्पणी इस बड़ी महत्वाकांक्षा को ही दर्शाती है, जो इस बात पर जोर देती है कि असाधारण परिणामों के लिए असाधारण प्रयास की आवश्यकता होती है. एलएंडटी में, हम एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां जुनून, उद्देश्य और प्रदर्शन हमें आगे बढ़ाते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button