Breaking Newsदेशधर्म

प्रयागराज महाकुंभ में बैरिकेड्स टूटने से भगदड़, पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात

 प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान बुधवार (29 जनवरी) तड़के संगम पर एक बैरिकेड्स टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। इस दौरान मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए लाखों तीर्थयात्री उमड़ पड़े है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में भगदड़ जैसी घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। फिलहाल, स्थिति नियंत्रित है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में बुधवार (29 जनवरी) तड़के भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 30 लोगों के घायल होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत होने की भी आशंका है। हालांकि, महाकुंभ प्रशासने ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। विशेष सतर्कता बरतते हुए अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया है। लोगों को संगम क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए बैरिकैडिंग हटा दी गई है। हालांकि, अब भी संगम तट पर लोगों का तांता लगा हुआ है।

 

मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में ‘अमृत स्नान’ के लिए महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार सुबह 6 बजे तक 1.75 करोड़ लोगों ने पावन स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ लोग महाकुंभ के दौरान पावन स्नान कर चुके हैं।

 

भगदड़ के बाद भी लोग किसी तरह से संगम तट की तरफ जाने की कोशिश में जुटे हुए । साधु-संत लोगों से संगम तट न जाने की अपील कर रहे हैं। महाकुंभ में भगदड़ के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपने नजदीकी स्नान घाट पर ही डुबकी लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं। वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। सीएम ने कहा कि किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।

 

वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि सभी लोग संगम में ही स्नान करना चाहते हैं, इसलिए ये हादसा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां साफ जल दिखे स्नान कर लें। महाकुंभ मेला प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 2 बजे हुआ है। आज मौनी अमावस्या पर करोड़ों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button