Breaking Newsदेश

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, मेट्रो और आरआरटीएस प्रभावित, ऑफिस जाने वालों को हुई परेशानी!

दिल्ली-एनसीआर में आज यानी सोमवार सुबह भूकंप (Delhi-NCR Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने से जहां कॉलोनियों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए तो वहीं मेट्रो और आरआरटीस के संचालन पर भी असर पड़ा है। ऑफिस जाने वाले लोगों को आज काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेरठ से दिल्ली आने वाली नमो भारत ट्रेन आज करीब सवा घंटे की देरी से चली।

भूकंप (Earthquake) के झटकों से आज सुबह पूरा दिल्ली-एनसीआर कांप उठा। सुबह जिस समय भूकंप आया, उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे, लेकिन कुछ लोग ऑफिस जाने के लिए तैयारी कर रहे थे और कुछ घर से निकल चुके थे। इस दौरान लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए तो वे पूरी सहम गए। क्योंकि भूकंप के झटके तेज महसूस किए गए।

हालांकि, गनीमत रही कि भूकंप के झटके कुछ ही सेकंड तक महसूस किए गए। जिस वजह से किसी तरह की जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं आई है। उधर, डीएमआरसी और आरआरटीएस के संचालन पर भी असर पड़ा है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह करीब 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप (Delhi-NCR Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन से पांच किलोमीटर नीचे थी और भूकंप की तीव्रता 4.0 मैग्रीट्यूड मापी गई। बताया गया कि भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौलाकुआं में था।

आज सुबह 6 बजे से नहीं दौड़ी नमो भारत ट्रेन
एनसीआर में भूकंप आने से रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) पर भी असर पड़ा। मेरठ साउथ से सुबह 6 बजे दिल्ली के लिए चलने वाली पहली नमो भारत ट्रेन आज नहीं दौड़ी। रोज की तरह स्टेशन पर पहुंचे लोगों ने आरआरटीएस द्वारा बार-बार किए जा रहे अनाउंस को सुना तो वे हैरान रह गए।

दरअसल, आरआरटीएस की ओर से अनाउंस किया जा रहा है था तकनीकी दिक्कत की वजह से ट्रेन के संचालन में देरी हो रही है, जिस वजह से हमें खेद है। उधर, डीएमआरसी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का भी यही हाल रहा। मेट्रो से ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुबह 6 से 7 बजे की बीच कोई ट्रेन नहीं चली
मेरठ साउथ से आज सुबह 7 बजे तक भी कोई ट्रेन (Namo Bharat) नहीं चली, जिस वजह से स्टेशन पर भी काफी यात्रियों की संख्या नजर आई। हालांकि, इस दौरान कुछ लोग थोड़ी देर इंतजार करने के बाद स्टेशन से निकल गए लेकिन, कुछ लोगों ने इसी उम्मीद में इंतजार किया कि कुछ समय बाद ट्रेन का संचालन शुरू हो गया जाएगा।

वहीं, इसी बीच ठीक 6.57 मिनट पर आरआरटीएस की ओर से अनाउंस किया गया कि मेरठ साउथ से 7 बजे न्यू अशोक नगर के लिए ट्रेन रवाना होने वाली है। यह अनाउंस सुनते ही लोग स्टेशन पर पहुंचने के लिए दौड़ पड़े। जैसे-तैसे ट्रेन में पहुंचे लोगों को लगा कि अब ट्रेन जल्दी से उन्हें उनके गंतव्य (स्टेशन) तक पहुंचा देगी। लेकिन ट्रेन की धीमी गति देखकर लोगों का दिमाग खराब हो गया। पहले से ही लेट हो रहे लोगों को फिर से लेट होने का एक और झटका लगा।

वहीं, नमो भारत ट्रेन में कुछ लोगों को यह कहते हुए सुना कि अरे यार आज तो बुरे फंसे। वहीं, दूसरी ओर से आवाज आई कि ऑफिस तो 7 बजे पहुंचना था लेकिन, इस हाल में तो 10 बज जाएंगे। खैर इस बीच लोग चर्चा करते रहे और ट्रेन अपनी धीमी गति से चलती हुए करीब डेढ़ घंटे में मेरठ साउथ स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक पहुंची। आज ट्रेन को पहुंचने लगभग डेढ़ घंटा यानी (दोगुना समय) लग गया। नॉर्मल दिनों में यह ट्रेन 40 मिनट में मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर पहुंचती है।

सीएम आतिशी और केजरीवाल ने किया पोस्ट
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने पोस्ट कर कहा, “दिल्ली में अभी एक जोर का भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सब सुरक्षित होंगे।” वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button