देश

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल से हुई तीखी नोकझोंक

वक्फ कानून पर बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच और सॉलिसिटर जनरल के बीच उस समय तीखी नोकझोंक हुई, जब न्यायाधीशों ने वक्फ प्रशासन में गैर-मुस्लिमों को अनुमति देने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया, जबकि हिंदू धार्मिक संस्थाओं पर समान पारस्परिकता लागू नहीं होती.

 

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) कानून, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की. गुरुवार को फिर से इस मामले पर सुनवाई होनी है. CJI संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार से ‘वक्फ बाई यूजर’ के मुद्दे पर जवाब मांगा है. वहीं मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने अपनी दलीलों में संविधान के मौलिक अधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता और समानता के सिद्धांतों का हवाला देते हुए अदालत से इसे रद्द करने की मांग की. अदालत ने एक अहम घटनाक्रम में वक्फ कानून के कुछ प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने का प्रस्ताव दिया, जिसमें अदालतों द्वारा वक्फ घोषित संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करने और केंद्रीय वक्फ परिषदों तथा बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने की शक्ति शामिल है. कपिल सिब्बल, अभिषेक सिंघवी समेत कई दिग्गजों ने अदालत में मुस्लिम पक्ष की तरफ से दलीलें दी. सुप्रीम कोर्ट आज भी इस मसले पर सुनवाई करेगा.

Apr 17, 2025 07:58 (IST)

Waqf Law Hearing LIVE: क्या मुस्लिमों को हिंदू ट्रस्टों में इजाजत देंगे- SC

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने के समर्थन में केंद्र द्वारा पेश की गई उस दलील पर कड़ा संज्ञान लिया कि  हिंदू न्यायाधीशों की पीठ को वक्फ से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई नहीं करनी चाहिए. CJI ने कहा कि क्या आप ये सुझाव दे रहे हैं कि मुस्लिमों सहित अल्पसंख्यकों को भी हिंदू धार्मिक संस्थानों का प्रबंधन करने वाले बोर्ड में शामिल किया जाना चाहिए? कृपया इसे खुलकर बताएं.

Apr 17, 2025 07:56 (IST)

Waqf Law Hearing LIVE: वक्फ क़ानून के इस पहलू पर भी हुई बहस

वक्फ संशोधन क़ानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कानून के अलग-अलग पहलुओं पर बहस हुई.  इसमें एक पहलू  कुतुब मीनार , हुमायूं का मक़बरा , पुराना किला और उग्रसेन की बावली जैसी ऐतिहासिक इमारतों पर वक़्फ़ बोर्डों का दावा भी रहा, जिसे नए क़ानून में ख़त्म कर दिया गया है.

Apr 17, 2025 07:54 (IST)

 

Waqf Law Hearing LIVE: अमानतुल्लाह खान ने क्या कहा?

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, “मैं दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहा हूं. दिल्ली में 1,977 वक्फ संपत्तियां हैं, जो सभी राजपत्र में अधिसूचित हैं.  राजपत्र में क्षेत्रों का भी स्पष्ट उल्लेख है. चेयरमैन के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान हमने सभी केस जीते. केंद्र सरकार ने एक बार 123 संपत्तियों- सभी दरगाहों के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिन्हें उन्होंने अपने नियंत्रण में ले लिया था, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं था, इसलिए मैंने इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी और उन सभी दरगाहों को वापस दिलवाया. प्रशासनिक नियंत्रण आज भी दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास है और केस भी चल रहा है.

Apr 17, 2025 07:52 (IST)

Waqf Law Hearing LIVE: उम्मीद है राहत मिलेगी-अमानतुल्लाह खान

वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर बुधवार को हुई सुनवाई के बाद आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वक्फ की जमीनों पर कब्जा करने के लिए यह एक्ट लाया गया है. हमें पूरी उम्मीद है कि वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी.

 

Apr 17, 2025 07:51 (IST)

Waqf Act SC Hearing Live: वक्फ की पात्रता पर सिबब्ल का सवाल

कपिल सिब्बल ने पूछा कि सरकार कैसे तय कर सकती है कि मैं मुसलमान हूं या नहीं और इसलिए वक्फ करने का पात्र हूं या नहीं. सरकार यह कैसे कह सकती है कि केवल वे लोग ही वक्फ कर सकते हैं जो पिछले पांच वर्षों से इस्लाम का पालन कर रहे हैं.

Apr 17, 2025 07:49 (IST)

 

Waqf Law Hearing LIVE: SC का कुछ प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने का प्रस्ताव

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अधिनियम के कुछ प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा, जिनमें अदालतों द्वारा वक्फ घोषित संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करने की शक्ति और केंद्रीय वक्फ परिषदों और बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करना शामिल है.

Apr 17, 2025 07:48 (IST)

Waqf Law Hearing LIVE: नए वक्फ कानून से धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन-सिब्बल

सु्प्रीम कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 से मुसलमानों की अपने धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों के प्रबंधन में धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन होता है.

Apr 17, 2025 07:47 (IST)

Waqf Act Hearing LIVE: इन 3 संशोधनों पर आ सकता है अंतरिम आदेश

 

  • वक्फ बाय यूजर संपत्तियों का डिनोटिफिकेशन
  •  वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्यों की मौजूदगी
  •  वक्फ संपत्तियों के विवाद में कलेक्टर को मिले अधिकार
Apr 17, 2025 07:46 (IST)

 

Waqf Law Hearing LIVE: वक्फ कानून पर SC में आज फिर सुनवाई

वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होनी है. अदालत इस दौरान अंतरिम आदेश जारी कर सकती है. बुधवार को आदेश जारी करने से पहले अदालत ने सुनवाई जारी रखने का फैसला लिया था. वक्फ एक्ट से जुड़े तीन संशोधनों पर अदालत अंतरिम आदेश दे सकती थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button