Breaking Newsखेलछत्तीसगढ़
गोवा में आयोजित राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ बिलासपुर के 13 खिलाड़ी टीम हुए रवाना
बिलासपुर। गोवा में आयोजित राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर के 13 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की टीम का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं। प्रतियोगिता बुधवार 24 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक मापुसा, गोवा में आयोजित की जाएगी।
डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव रघुनाथ नायक ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को कंबोडिया में आयोजित सीनियर वर्ग की एशियन किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 के लिए चयन का प्रथम चरण भी माना जाएगा।
बिलासपुर से चयनित होने वाले खिलाडियों के सीनियर बालक वर्ग में प्रियांक केवट, समीर खान, आशीष प्रजापति, सूरज साहू और मोहित राम शामिल हैं। वही बालिका वर्ग में किरण साहू, प्रिया भाई, सुभद्रा कुमारी, योगिता साहू, सीमा सिंह, अनुश्री साहू, रूपाली साहू और रुचिरा नायडू के नाम शामिल हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सभी चयनित खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान किए।
छत्तीसगढ़ टीम का चयन
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा और महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि राज्य के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का चयन रायपुर में आयोजित 11वीं राज्य स्तरीय जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता और पिछले उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। कुल 50 खिलाड़ियों और 6 अधिकारियों की टीम छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी।
देश भर से हज़ार से अधिक खिलाडी लेंगे भाग
इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 1000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं में आयोजित की जाएगी, जैसे पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन, म्यूजिकल फार्म्स और क्रिएटिव फार्म्स।