देश

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में असम के चराइदेव मोईदाम के यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल होने का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हैं। पीएम मोदी ने रविवार को अपने संबोधन में असम के चराइदेव मोईदाम को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किए जाने का जिक्र भी किया। लिस्ट में यह भारत की 43वीं, लेकिन नॉर्थ ईस्ट की पहली साइट होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात को संबोधित किया। यह मन की बात का 112वां एपिसोड रहा। केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद यह दूसरा मौका है, जब पीएम मोदी मन की बात को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने भारत सरकार के प्लेटफॉर्म MANAS के बारे में बताया। पीएम मोदी ने कहा, पिछले मन की बात कार्यक्रम में आपसे ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम की चर्चा की थी। मुझे खुशी है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध इंदौर में एक शानदार कार्यक्रम हुआ। यहां ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के दौरान एक ही दिन में 2 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए। पिछले कुछ वर्षों से पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए सबका जोश हाई रहता है। गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है। तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का क्रेज भी दिखता है। – नरेंद्र मोदी पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत पेरिस ओलंपिक से की। इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है। ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है। आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं, Cheer For Bharat. पीएम मोदी ने मैथ्स ओलंपियाड के विजेताओं को बधाई दी और संवाद भी किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘हथकरघा उद्योग से जुड़ी ये महिलाएं पहले छोटी-छोटी दुकानें और छोटे-मोटे काम कर गुजारा करती थी | लेकिन हर किसी में आगे बढ़ने की इच्छा तो होती ही होती है | इन्होंने ‘UNNATI Self Help Group’ से जुड़ने का फैसला किया, और इस ग्रुप से जुड़कर, उन्होंने ब्लॉक प्रिंटिंग और रंगाई में ट्रेनिंग हासिल की।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘असम के चराईदेउ मैदाम को UNESCO World Heritage Site में शामिल किया जा रहा है। इस लिस्ट में यह भारत की 43वीं, लेकिन Northeast की पहली साइट होगी। चराईदेउ अहोम राजवंश की पहली राजधानी थी। अहोम राजवंश के लोग अपने पूर्वजों के शव और उनकी कीमती चीजों को पारंपरिक रूप से मैदाम में रखते थे।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘अपनी संस्कृति पर गौरव करते हुए ही कोई देश आगे बढ़ सकता है | भारत में भी इस तरह के बहुत सारे प्रयास हो रहे हैं | ऐसा ही एक प्रयास है – Project PARI… यानि Public Art of India | Project PARI, public art को लोकप्रिय बनाने के लिए उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाने का बड़ा माध्यम बन रहा है।’ भाजपा के एक्स हेंडल @BJP4India के अनुसार पीएम मोदी ने कहा, कुछ दिन पहले maths की दुनिया में भी एक Olympic हुआ है। International Mathematics Olympiad. इस Olympiad में भारत के students ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें हमारी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार Gold Medals और एक Silver Medal जीता है। International Mathematics Olympiad में 100 से ज्यादा देशों के युवा हिस्सा लेते हैं और Overall Tally में हमारी टीम top five में आने में सफल रही है।
naidunia_image
देश का नाम रोशन करने वाले इन students के नाम हैं – पुणे के रहने वाले आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपड़ा, दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशील माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुरी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button