व्यापार

बांग्लादेश में संकट के कारण भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को फायदा, कंपनियों के शेयरों में उछाल

बांग्लादेश में संकट के कारण वहां के कपड़ा उद्योग पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में दुनिया के खरीदारों में से काफी लोग भारत की तरफ मुड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को चार चांद लग जाएंगे। इसी उम्मीद के साथ भारत की टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर उड़ान भरने लगे हैं। बांग्लादेश में आए संकट का एक पॉजिटिव असर भारत के टेक्सटाइल सेक्टर में देखने को मिल रहा है। शेयर मार्केट में लिस्ट कई टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में पिछले दो दिनों में जबरदस्त उछाल आया है। दरअसल, बांग्लादेश में संकट के चलते वहां के टेक्सटाइल सेक्टर पर बुरा असर पड़ा है। कई कंपनियां बंद हो चुकी हैं। कुछ बंद होने की कगार पर हैं। ऐसे में दुनियाभर के कारोबारी कपड़े की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत की तरफ रुख कर सकते हैं। इन्हीं उम्मीदों के बीच भारत के टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को भी शेयर मार्केट में कई टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।

इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी

1. SP Apparels Ltd एसपी अपैरल कंपनी के शेयर कमाल दिखा रहे हैं। बुधवार को शुरुआती डेढ़ घंटे में 14 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि बाद में इसमेंगिरावट भी आई। कल यानी मंगलवार को इस कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी का उछाल आया था। अभी इस कंपनी का शेयर करीब 1015 रुपये पर है और इसमें उतार-चढ़ाव जारी है। 2. Kitex Garments Limited किटेक्स कंपनी के शेयर भी मार्केट में छाए हुए हैं। बुधवार को शुरुआती डेढ़ घंटे में इसमें 7 फीसदी से ज्यादा तेजी देखी गई। अभी यह करीब 264 रुपये पर है। मंगलवार को भी इस कंपनी के शेयरों में तेजी आई थी और यह 16 फीसदी चढ़ गए थे। 3. Century Enka Limited टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर भी मार्केट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को शुरुआती करीब डेढ़ घंटे में इसमें 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी थी। इस समय यह शेयर करीब 690 रुपये पर हैं। मंगलवार को इसमें करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। 4. Arvind Ltd इस कंपनी के शेयर भी रॉकेट बन गए हैं। बुधवार सुबह इनमें 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इस बढ़ोतरी के साथ इसके शेयर 406 रुपये को पार कर गए। एक दिन पहले यानी मंगलवार को इनमें 11 फीसदी की बढ़ोतरी आई थी। 5. KPR Mill Ltd इस टेक्सटाइल कंपनी के शेयर का भी मार्केट में ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा। बुधवार सुबह इसके शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी आई थी। हालांकि बाद में यह गिर गई। बावजूद इसके इस कंपनी के शेयर प्रॉफिट में दिखाई दिए। अभी करीब 1.50 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह करीब 960 रुपये पर हैं। मंगलवार को इसके शेयरों में 16 फीसदी की बढ़ोतर हुई थी। कितना बढ़ा है बांग्लादेश का टेक्सटाइल सेक्टर? बांग्लादेश का टेक्सटाइल सेक्टर दुनिया की टॉप इंडस्ट्री में से एक है। यहां से यूरोप और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कपड़ों का एक्सपोर्ट होता है। जानकारों का कहना है कि बांग्लादेश संकट के बाद अगर वहां का 10 फीसदी व्यापार भारत की तरफ आ जाए तो भारत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के सुनहरे दिन आ जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button