Breaking Newsदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लालकिले से 11वां संबोधन, पेरिस ओलंपिक 2024 के भारतीय खिलाड़ी विशेष अतिथि के रूप में शामिल

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं।। बतौर प्रधानमंत्री मोदी का यह 11वां संबोधन है। कार्यक्रम में सत्ताधारी दल सहित विपक्ष के कई नेता शामिल होने पहुंचे हैं। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बतौर अतिथि आमंत्रित किए गए हैं। देश आज आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। लाल किले पर पीएम मोदी का संबोधन चल रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री राजघाट पर पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। लाल किले पर होने वाले मुख्‍य कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए हैं।

पीएम मोदी का संबोधन

आज वो शुभ घड़ी है, जब हम देश के लिए मर मिटने वाले, देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले, आजीवन संघर्ष करने वाले, फांसी की तख्त पर चढ़कर भारत माता की जय का नारा लगाने वाले अनगिनत वीरों को हम नमन कर रहे हैं। आजादी के दीवानों ने हमें स्वतंत्रता की सांस लेने का सौभाग्य दिया है। ये देश उनका ऋणी है। ऐसे हर महापुरुष के प्रति हम अपना श्रद्धाभाव व्यक्त करते हैं। सैकड़ों साल की गुलामी और उसका हर कालखंड संघर्ष का रहा। युवा हो, किसान हो, महिला हो या आदिवासी हों, वो गुलामी के खिलाफ जंग लड़ते रहे। इतिहास गवाह है, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के पूर्व भी हमारे देश के कई आदिवासी क्षेत्र थे, जहां आजादी की जंग लड़ी जा रही थी। इस वर्ष और पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ रही है। प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवारजन खोए हैं, संपत्ति खोई है। मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं, देश इस संकट की घड़ी में उन सबके साथ खड़ा है। आजादी के पूर्व 40 करोड़ देशवासियों ने जज्बा दिखाया और एक संकल्प लेकर चले और एक ही सपना था, भारत की आजादी। हमें गर्व है हमे हमारी रगों में उनका खून है। अगर 40 करोड़ आजादी के सपने को पूर्ण कर सकते हैं, तो 140 करोड़ मेरे परिवारजन अगर संकल्प लेकर चल पड़ते हैं, चुनौतियां कितनी भी हो। हर चुनौती को पार करते हुए हमें समृद्ध भारत बना सकते हैं। हम विकसित भारत का संकल्प पूर्ण कर सकते हैं।

विकसित भारत पर

विकसित भारत 1947, ये सिर्फ भाषण के शब्द नहीं है, इसके लिए कठिन परिश्रम चल रहा है। इसके लिए हमने देशवासियों से सुझाव मांगे। इसके लिए देशवासियों ने अनगिनत सुझाव दिया। हर देशवासी का सपना इसमें झलकता है। मैं समझता हूं, जब देशवासियों की इतनी विशाल सोच हो, उनके इतने बड़े सपने हों, देशवासियों की बातों में जब संकल्प झलकते हों, तब हमारे भीतर एक नया दृढ़ संकल्प बन जाता है, हमारे मन में आत्मविश्वास नई ऊंचाई पर पहुंच जाता है।

जल जीवन मिशन पर बोले

जल जीवन मिशन के तहत इतने कम समय में 12 करोड़ परिवारों को नल से जल मिला है। आज 15 करोड़ परिवार इसके लाभार्थी बन चुके हैं। समाज की अग्रिम पंक्ति के लोग इसके अभाव में नहीं जीते थे। दलित, पीड़ित शोषित और आदिवासी इसके अभाव में जी रहे थे।

रिन्‍यूएबल एनर्जी पर

हमने वोकल फोर लोकल का मंत्र दिया। हर जिला अपनी पैदावार के लिए गर्व करने लगे हैं और प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट कैसे हो इसके बारे में सोचने लगे हैं। रिन्‍यूएबल एनर्जी के मामले में जी 20 समूह के देशों ने जीतना किया है, उससे ज्यादा भारत ने किया है। भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए, ग्लोबल वार्मिंग से मुक्ति पाने के लिए , काम किया है।

बैंकिंग सेक्‍टर पर

देश ने देखा है कि आजादी के बाद भी दशकों तक स्टेटस-को का माहौल बना रहा। हमने इसी मानसिकता को तोड़ा है। हमने बड़े रिफॉर्म्स जमीन पर उतारे। लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए हमने रिफॉर्म्स का मार्ग चुना। हमारे बैंकिंग सेक्टर संकट से गुजर रहे थे। हमने बैंकिंग सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया। दुनिया की मजबूत बैंकों में भारत की बैंकों ने अपना स्थान बनाया है और जब बैंक मजबूत होती है, तब फाॅर्मल इकोनॉमी मजबूत होती है।

पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्‍होंने लिखा, ‘सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!’

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्‍स हैंडल पर लिखा, आज का दिन सभी भारतवासियों के लिए राष्ट्र के प्रति निष्ठा, कर्त्तव्य व शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है। उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूँ, जिन्होंने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने के लिए योगदान दिया। आइए, आज हम सभी भारत को विश्व में सबसे आगे ले जाने का संकल्प लें और आजादी के नायकों के सपनों के भारत का निर्माण करें।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button