रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव (Raipur South Assembly Seat) को लेकर तैयारियां जोरों पर है। 2008 में अस्तित्व में आने के बाद से इस सीट पर लगातार बृजमोहन अग्रवाल को भाजपा से टिकट दिया गया, और उन्होंने हर बार जीत हासिल की। सांसद बनने के बाद बृजमोहन ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे यह सीट खाली हो गई है।
चुनाव आयोग आज जम्मू कश्मीर, हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसी बीच सभी की नजरें छत्तीसगढ़ की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव पर भी रहेंगी। माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर, हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा भी की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। बतादें कि भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल के सांसद का चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हुई है। बृजमोहन ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार जीत दर्ज की है। सांसद बनने से पहले बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ की साय सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री थे।.
रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
इधर, रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। 2008 में अस्तित्व में आने के बाद से ही लगातार यहां से सांसद बन चुके बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया जाता रहा और वे लगातार यहां से जीत हासिल करते रहे।
सांसद बनने के बाद बृजमोहन ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद यह सीट अभी रिक्त हो गई है, ऐसे में अब भाजपा में इस सीट से दावेदारों की होड़ सी लग गई है। अब तक तकरीबन दर्जन से ज्यादा भाजपा के वरिष्ठ नेता अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close