IND vs BAN 2nd Test day 3- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है। मैच के पहले दो दिन का खेल बारिश से बाधित रहा। तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया है।
IND vs BAN 2nd Test day 3- भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि, पहले तीन दिन के खेल में सिर्फ कुछ ही घंटे का खेल आयोजित हो सका है। पहले दिन जरूर 35 ओवर का खेल हुआ, लेकिन अगले दो दिन गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी। कानपुर में मैच के तीसरे दिन रविवार को फैंस भारी संख्या में पहुंचे, क्योंकि बारिश नहीं हुई, लेकिन मैदान एक तरफ गीला था तो मैच ऑफिशियल्स ने तीन बार इंस्पेक्शन करने के बाद दिन के खेल को कॉल्ड ऑफ कर दिया। अंपायर और मैच रेफरी ने 10 बजे इंस्पेक्शन किया, मगर उन्होंने खेलने के लिए मैदान को सही नहीं पाया। अगला इंस्पेक्शन 12 बजे हुआ, जिसमें भी पाया गया कि आउट फील्ड खेलने लायक नहीं है और तीसरा इंस्पेक्शन 2 बजे हुआ तो दिन के खेल को रद्द कर दिया गया। बता दें कि पहले दिन का खेल खराब रोशनी के चलते समय से पहले खत्म कर दिया गया था, जबकि दूसरे दिन बारिश और मैदान गीला होने की वजह से एक भी गेंद नहीं डली। तीसरे दिन बारिश तो नहीं हुई, लेकिन आउटफील्ड अच्छा नहीं था। स्कोर बांग्लादेश का 107/3 है।
29 Sept 2024, 02:12:30 PM ISTIND vs BAN Live Score- दिन का खेल समाप्तइंडिया वर्सेस बांग्लादेश कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त कर दिया गया है। दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
29 Sept 2024, 12:13:54 PM ISTIND vs BAN Live Score- तीसरा इंस्पेक्शन 2 बजेIND vs BAN Live Score- कानपुर में सूरज ना निकलने की वजह से आउट फील्ड सुखाने में देरी हो रही है। अभी भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा है। मैच रेफरी ने तीसरे इंस्पेक्शन का समय 2 बजे तय किया है। इसका मतलब है कि दूसरे सेशन में भी खेल नहीं होगा।
29 Sept 2024, 12:08:58 PM ISTIND vs BAN Live Score- निरीक्षण का समयIND vs BAN Live Score- आउटफील्ड पर अभी भी कुछ नमी वाले पैच हैं। आज बारिश न होने के बावजूद सूरज नहीं निकला है। दोनों टीमों को संदेश दे दिया गया है, हमें थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि यह क्या है। अंपायर हेड ग्राउंड्समैन से बात कर रहे हैं।
29 Sept 2024, 11:10:57 AM ISTIND vs BAN Live Score- बारिश से धुलेगा एक और सेशनIND vs BAN Live Score- 12 बजे अगला इंस्पेक्शन होना है, इसका मतलब है कि लंच ब्रेक के बाद ही खेल शुरू हो पाएगा।
29 Sept 2024, 10:14:52 AM ISTIND vs BAN Live Score- 12 बजे होगा इंस्पेक्शनIND vs BAN Live Score- निरीक्षण करने आए अंपायर्स मैदान की कंडीशन से खुश नहीं है, अगला इंस्पेक्शन 12 बजे होगा। बताया जा रहा है कि अभी तक दोनों टीमें भी ग्राउंड पर नहीं आई है।
29 Sept 2024, 10:02:07 AM ISTIND vs BAN Live Score- कानपुर में इंस्पेक्शन जारीIND vs BAN Live Score- कानपुर में मैदान का निरीक्षण जारी है। मैदान का कुछ हिस्सा अभी भी खेलने लायक नहीं दिख रहा है। जब तक खिलाड़ियों के चोटिल होने का कोई खतरा रहता है तो अंपायर खेलने की अनुमति नहीं देते हैं।
29 Sept 2024, 09:21:33 AM ISTIND vs BAN Live Score- 10 बजे होगा इंस्पेक्शनIND vs BAN Live Score- कानपुर में बारिश नहीं हो रही है, मगर मैदान गीला होने की वजह से तीसरे दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है। बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि इंस्पेक्शन 10 बजे होगा।
29 Sept 2024, 09:10:08 AM ISTIND vs BAN Live Score 2nd Test day 3- मैच समय पर शुरू होने की उम्मीदIND vs BAN Live Score 2nd Test day 3- कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समय पर शुरू हो सकता है। मैदान पर फिलहाल कोई कवर्स नहीं है, वहीं मौसम भी साफ दिख रहा है।
29 Sept 2024, 08:34:33 AM ISTIND vs BAN Live Score- अगर कानपुर टेस्ट रद्द हुआ तो क्या होगा?IND vs BAN Live Score- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश कानपुर टेस्ट अगर बारिश के चलते रद्द होता है या फिर मैच ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों के बीच 4-4 अंक बांट दिए जाएंगे। ऐसे में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में नुकसान होगा। भारत बांग्लादेश के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार है, उनके पास पूरे 12 अंक हासिल करने का मौका है।
29 Sept 2024, 08:12:11 AM ISTIND vs BAN Live Score- बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रनIND vs BAN Live Score- कानपुर टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। आकाशदीप ने दो तो अश्विन ने इस दौरान एक विकेट चटकाया।
29 Sept 2024, 07:42:43 AM ISTIND vs BAN Live Score- तीसरे दिन कानपुर में बारिश के पूर्वानुमानIND vs BAN Live Score- सुबह 9 बजे- बारिश होने की संभावना 47 प्रतिशत
सुबह 10 बजे- बारिश होने की संभावना 52 प्रतिशत
सुबह 11 बजे- बारिश होने की संभावना 48 प्रतिशत
दोपहर 12 बजे- बारिश होने की संभावना 36 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे- बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत
दोपहर 2 बजे- बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत
दोपहर 3 बजे- बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत
शाम 4 बजे- बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत
शाम 5 बजे- बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत
29 Sept 2024, 07:22:47 AM ISTIND vs BAN Live Score- सुबह बारिश होने के चांसेसIND vs BAN Live Score- कानपुर में सुबह 9 से 11 बजे के बीच बारिश होने के लगभग 50 प्रतिशत चांसेस है, ऐसे में मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है। बता दें, मैच शुरू होने की टाइमिंग सुबह साढ़े 9 बजे की है।
29 Sept 2024, 06:52:57 AM ISTIND vs BAN Live Score- तीसरे दिन क्या होगा मैचफैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आज यानी मैच के तीसरे दिन खेल हो, मगर इंद्रदेव को शायद ये मंजूर नहीं। कानपुर में 29 सितंबर को बारिश होने के चांसेस 59 प्रतिशत है।
Post Views: 40