दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर ने बांग्लादेश में दिखाया दम, रिटेन न करने पर फ्रेंचाइजी कर सकती है बड़ी गलती
दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर का बल्ला बांग्लादेश में खूब चल रहा है. लगातार वह अपनी टीम की जीत के लिए अहम योगदान दे रहे हैं.ऐसे में अगर आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन नहीं करती है तो यह उसकी सबसे भूल होगी.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है. सभी टीमें इसी उधेड़बुन में लगी हुई हैं कि वह अपने किन धुरंधरों को रिटेन करें और किन्हें रिलीज करें. इसी उधेड़बुन में दिल्ली की टीम भी लगी हुई है. फ्रेंचाइजी के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे वो शायद ही रिलीज करने की गलती करेगी. खुदा न खास्ता अगर ऐसा कुछ होता है तो दिल्ली के लिए अबतक की ये सबसे बड़ी भूल होगी.
जबर्दस्त लय में चल रहा है दिल्ली दिलेर
अब आप सोच रहे होंगे कि हम आखिर किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, तो यह कोई और नहीं बल्कि इन्फॉर्म अफ्रीकी क्रिकेटर ट्रिस्टन स्टब्स हैं. मौजूदा समय में वह बेहतरीन लय में चल रहे हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी अगर उन्हें रिटेन नहीं करती है तो यह उनकी आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी गलती होगी.
बल्ले के साथ-साथ विकेटकीपिंग में माहिर हैं स्टब्स
ट्रिस्टन स्टब्स केवल बल्ले से ही नहीं बल्कि विकेट के पीछे दस्तानों में भी माहिर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंत आगामी सीजन के लिए कई अन्य टीमों की भी पसंद बने हुए हैं. ऐसे में अगर वह टीम का साथ छोड़ते हैं तो स्टब्स उनकी पूरी भरपाई करने का पूरा हुनर रखते हैं. वह पंत की तरह ही विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ स्टब्स ने जड़ा आतिशी शतक
मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका की टीम बांग्लादेश दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्टब्स (106) का बल्ला खूब चला है. वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला सैकड़ा जमाने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल की अन्य टीमें भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए ऑफर पेश कर सकती हैं.