Breaking Newsखेलमनोरंजन

माइक टायसन की 19 साल बाद रिंग में वापसी, जेक पॉल से 78-74 से मिली हार

महानतम बॉक्सरों में से एक माइक टायसन को जेक पॉल ने 78-74 से हराया है. टायसन 19 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरे थे.

19 साल बाद रिंग में उतरे ‘बॉक्सिंग के ब्रैडमैन’ माइक टायसन, 27 साल के जेक पॉल से मिली हार; 8 राउंड तक चला मुकाबला
माइक टायसन की ऐतिहासिक हार

जेक पॉल ने दुनिया के महानतम बॉक्सरों में से एक माइक टायसन को हरा दिया है. उन्होंने इस दिग्गज एथलीट को 8 राउंड तक चले मुकाबले में 78-74 के स्कोर से हराकर इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवाया. बता दें कि माइक टायसन 19 साल बाद प्रोफेशनल बॉक्सिंग रिंग में वापसी कर रहे थे और उन्होंने पहले 2 राउंड जीत भी लिए थे, लेकिन उसके बाद 58 साल की उम्र उनके प्रदर्शन पर हावी पड़ने लगी. दूसरे राउंड के बाद जेक पॉल ने जबरदस्त वापसी करके टायसन पर दमदार पंच लगाए.

माइक टायसन ने इससे पहले आखिरी प्रोफेशनल फाइट साल 2005 में लड़ी थी. पिछले 19 सालों में बहुत कुछ बदल चुका था, लेकिन टायसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं आई. दूसरी ओर 27 वर्षीय जेक पॉल पर नजर डालें तो वो इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले प्रोफेशनल बॉक्सिंग में 10-1 का रिकॉर्ड कायम कर चुके थे और यह उनकी 11वीं जीत है. यह इवेंट पहले इसी साल जून में होने वाला था, लेकिन टायसन ने किसी कारणवश फाइट नवंबर के लिए स्थगित करवा दी थी.

पहले और दूसरे राउंड में टायसन ने 10-9 से जीत दर्ज की थी. तीसरे राउंड में जेक पॉल ने बाजी मारी और चौथा चरण आने तक माइक टायसन के पैर लड़खड़ाने लगे थे. 58 साल की उम्र में लंबी फाइट करना आसान नहीं होता और उम्मीद अनुसार उनका स्टैमिना जवाब देने लगा था. पांच राउंड समाप्त हुआ तो जेक पॉल 48-47 से बढ़त बना चुके थे. यहां से टायसन पिछड़ते ही चले गए और उनका चेहरा साफ बयां कर रहा था कि उनका एनर्जी लेवल लगभग जवाब दे चुका है.

आखिरी राउंड में माइक टायसन ने अधिक प्रयास नहीं किए और अंत में जेक पॉल को 78-74 से विजेता घोषित किया गया. मुकाबला समाप्त होने के बाद दोनों ने गले लगाकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया. रिपोर्ट्स की मानें तो जेक पॉल को इस जीत के बाद 40 मिलियन यूएस डॉलर और माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर की राशि मिलने वाली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button