मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रांड फिनाले शुरू, भारत की रिया सिंघा पर मिस यूनिवर्स का ताज सजने की उम्मीद
मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रांड फिनाले मैक्सिको में शुरू हो चुका है. करीब 125 देशों से प्रतियोगी इसमें हिस्सा ली हैं. गोल्डन बर्ड बनकर भारत को रिप्रेजेंट करने वाली रिया सिंघा के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजेगा या नहीं, ये कुछ ही देर में पता चल जाएगा. इस बार मिस यूनिवर्स का ताज भी बेहद खूबसूरत है, जिसे ‘लुमिएरे डे ल’इनफिनी’ नाम दिया गया है.
इस वर्ष मिस यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण एरिना सीडीएमएक्स वर्तमान में मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में शुरू हो चुका है. पिछले साल 2023 की निकारागुआ की मिस यूनिवर्स की विनर रही शेन्निस पालासियोस (Sheynnis Palacios) इस साल की मिस यूनिवर्स विजेता को कार्यक्रम के अंत में ताज पहनाएंगी.
आज मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रांड फिनाले शुरू हो चुका है. इस वर्ष 125 देशों की प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया है. फिलहाल टॉप 30 ने इस प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसमें भारत की रिया सिंघा भी शामिल हैं. किस देश की कंटेस्टेंट इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर अपने देश का नाम रोशन करेगी, ये कुछ ही देर में पता चल जाएगा.
भारत की रिया सिंघा का गोल्डन बर्ड लुक चर्चा में
इस वर्ष इस प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने के लिए विश्व के 125 देशों से पार्टिसिपेंट्स ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. इसमें भारत की रिया सिंघा का नाम भी शामिल हैं. वे मेक्सिको में मिस यूनिवर्स के ग्रांड फिनाले से पहले एक बेहद ही शानदार अटायर में नजर आईं. उन्होंने गोल्डन बर्ड बनकर सारी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता है, जिसे रिया ने रिप्रजेंट किया है.
यह एक नेशनल कॉस्ट्यूम प्रतियोगिता थी, जिसमें रिया का गोल्डन बर्ड यानी सोने की चिड़िया वाला लुक बेहद ही कमाल का लग रहा था. इसी लुक में उन्होंने अपने देश को रिप्रजेंट किया और खूब वाहवाही भी बटोरी. इस लुक की चर्चा काफी हो रही है. रिया का ये लुक तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
भारतीय समय के अनुसार आज 17 नवंबर सुबह 6:15 से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के फाइनल का सीधा प्रसारण मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल पर एरिना सीडीएमएक्स से लाइव देख सकते हैं. साथ ही आप इसे मिस यूनिवर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी आप सारे अपडेट ले सकते हैं.
मिस यूनिवर्स 2024 के क्राउन में हीरों के साथ 23 गोल्डन पर्ल लगे हैं.
मिस यूनिवर्स 2024 का ताज है खास
इस बार मिस यूनिवर्स का ताज बेहद ही अलग और खूबसूरत है. इस शानदार मुकुट को ‘लुमिएरे डे ल’इनफिनी’ ( Lumière de l’Infini) नाम दिया गया है, जिसका अर्थ है अनंत का प्रकाश (Light of Infinity). ये मिस यूनिवर्स क्राउन महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करता है. हीरों के साथ ही 23 गोल्डन पर्ल से इस ताज को सजाया गया है. ये सुनहरे मोती दक्षिण सागर (Golden South Sea pearls) से लाए गए हैं. आपको बता दें कि इसे 2 वर्ष में फिलिपिनो कारीगरों ने पारंपरिक टेक्नीक के जरिए इसे तैयार किया है.