महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान जारी, एग्जिट पोल के नतीजे आज, 23 नवंबर को आएंगे अंतिम परिणाम
महाराष्ट्र और झारखंड में आज वोटिंग हो रही है. वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे. हालांकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
Exit Poll 2024 Live: हमने लोकसभा की गलतियों से सीखा – मिलिंद देवड़ा
शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने एग्जिट पोल पर कहा, “हमने लोकसभा की गलतियों से सीखा है. भाजपा के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन महाराष्ट्र में शानदार जीत दर्ज करेगा.”
Exit Poll 2024 Live: बीजेपी को मिलेंगी एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटें – राजेंद्र शुक्ला
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने दावा किया है कि महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी गठबंधन को एग्जिट पोल के अनुमान से कहीं ज्यादा सीटें मिलेंगी. शुक्ला ने कहा, “लोगों में कोई भ्रम नहीं है कि अगर देश का विकास करना है और देश को महाशक्ति बनाना है तो (पीएम) मोदी जी ही इस मुश्किल काम को संभव कर सकते हैं, इसीलिए जनता उनके साथ खड़ी है.”
Exit Poll 2024 Live: एग्जिट पोल पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले?
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महाराष्ट्र में विकास के लिए केंद्र और सत्तारूढ़ सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “पिछले 10 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से विकास हुआ है, उससे महाराष्ट्र को केंद्र सरकार से कम से कम 10 लाख करोड़ रुपये मिले हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं से महाराष्ट्र को फायदा हुआ है.”
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही- JDU
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने एग्जिट पोल पर कहा, हमें पता है कि दोनों (महाराष्ट्र और झारखंड) जगह NDA की सरकार बनेगी. हरियाणा में भी कांग्रेस सरकार बना रही थी लेकिन क्या हुआ? कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखती है, उन्हें सपने देखने दीजिए.
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में एक-एक एग्जिट पोल ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन
महाराष्ट्र और झारखंड में ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि, एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे में झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. यहां इंडिया गठबंधन को 53, बीजेपी गठबंधन को 25 और अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही हैं.
वहीं, महाराष्ट्र में इलेक्टोरल एज के सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 118, कांग्रेस गठबंधन को 150 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य के खाते में 20 सीटें जाती दिख रही हैं.
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: Peoples Pulse के एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार
Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को महाराष्ट्र में 175 से 195, महाविकास अघाड़ी को 85-112 सीटें और अन्य को 7-12 सीटें मिलने का अनुमान है.
वहीं, झारखंड में Peoples Pulse के मुताबिक, एनडीए को 44-53 सीटें, इंडिया गठबंधन को 25-37 सीटें जबकि अन्य को 5-9 सीटें मिलने का अनुमान है.
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: झारखंड में भी बीजेपी की ही सरकार- चाणक्य एग्जिट पोल
झारखंड में 81 सीटें हैं. बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत है. चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को राज्य में 45-50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि कांग्रेस जेएमएम गठबंधन को 35-38 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में महायुति की वापसी- चाणक्य एग्जिट पोल
चाणक्य स्ट्रैटिटीज के एग्जिट पोल में भी महायुति की वापसी होती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 152-160 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन की बल्ले बल्ले
Matrize एग्जिट पोल में झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई गई है. 81 सीटों वाले राज्य में इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 42-47 जबकि कांग्रेस गठबंधन को 25-30 और अन्य को 01-4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में PMARQ एग्जिट पोल में भी महायुति की सरकार
PMARQ एग्जिट पोल में भी महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन यानी महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति को 137-157, महाविकास अघाडी को 126-146 और अन्य को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में NDA सरकार- Matrize एग्जिट
Matrize एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 150-170 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: कब-कब गलत साबित हुए एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के नतीजे कभी सही तो कभी गलत साबित हुए हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को अकेले दम पर स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया था. कुछ एग्जिट पोल तो एनडीए को 400 सीटें भी मिलती दिखा रहे थे. हालांकि, चुनाव नतीजे इसके उलट थे. एनडीए सरकार बनाने में तो सफल रही, लेकिन सिर्फ 292 सीटें मिलीं. वहीं इंडिया गठबंधन ने 232 सीटें अपने नाम कीं.
इसी तरह हरियाणा में लगभग सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की सत्ता में वापसी का अनुमान जता रहे थे. लेकिन जब नतीजे आए तो राज्य में बीजेपी की सरकार बनी. पिछले साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. तीनों राज्यों में बीजेपी ने सत्ता हासिल की थी.
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में क्या थे 2019 नतीजे?
2019 विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं. जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. तब शिवसेना और एनसीपी दो गुटों में नहीं बंटी थी.
2019 में झारखंड चुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को हुई थी और नतीजे 20 दिसंबर को आए थे. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को इस चुनाव में जीत मिली थी. तब जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 16 सीटें मिली थीं.
Maharashtra Election Exit Poll 2024: 2019 में कितने सच साबित हुए एग्जिट पोल?
2019 विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं. जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. तब शिवसेना और एनसीपी दो गुटों में नहीं बंटी थी.
तब इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए (शिवसेना-बीजेपी) को 166-194 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. जबकि यूपीए के खाते में 72-90 (कांग्रेस-एनसीपी) सीटों की उम्मीद जताई थी.
IPSOS ने एनडीए को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया था. इस एग्जिट पोल में एनडीए के खाते में 243 और यूपीए के खाते में 41 सीटों का अनुमान जताया था. रिपब्लिक जन की बात में एनडीए को 216-230 सीटें और यूपीए को 52-59 सीटों का अनुमान जताया गया था. टाइम्स नाउ ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 230 और यूपीए को 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. एबीपी सी वोटर के सर्वे में एनडीए को 204 और यूपीए को 69 सीटें मिलने की बात कही थी.
Jharkhand Exit Poll 2024 Live: 2019 में कितने सच साबित हुए थे एग्जिट पोल
2019 में झारखंड चुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को हुई थी और नतीजे 20 दिसंबर को आए थे. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को इस चुनाव में जीत मिली थी. तब जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 16 सीटें मिली थीं.
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 43 सीटें जबकि बीजेपी को 27 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वोटर ने हंग असेंबली की संभावना जताई थी. हालांकि, एग्जिट पोल में यूपीए को बढ़त दिखाई गई थी. यूपीए को 35 और बीजेपी को 32 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में यूपीए को 44 और बीजेपी को 28 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई थी.
Jharkhand Exit Poll 2024 Live: झारखंड में दो चरणों में हुआ मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ. पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हुआ था. महाराष्ट्र और झारखंड में 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
Maharashtra Election Exit Poll 2024 Live: महाराष्ट्र में एक ही चरण में हुआ मतदान
महाराष्ट्र में 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में मतदान हुआ. महाराष्ट्र में 4,136 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है. विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) समेत छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं. राज्य विधानमंडल के 288 सदस्यीय निचले सदन में बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं.