असद सरकार के पतन के बाद सीरिया में अमेरिका और इजराइल का दबदबा, ISIS के 75 और 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमले
असद सरकार के पतन के बाद सीरिया में अमेरिका और इजराइल हावी हो गए हैं. अमेरिका ने सीरिया में मौजूद ISIS के 75 ठिकानों पर हमले किए हैं. वहीं इजराइल ने भी करीब 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया है.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि अमेरिका ने सीरिया में मौजूद ISIS के ठिकानों पर दर्जनों एयर स्ट्राइक की हैं. अमेरिकी एयरफोर्स के बी-52 स्ट्रेटोफोर्ट्रेस बॉम्बर, एफ-15ई स्ट्राइक ईगल्स और ए-10 थंडरबोल्ट II फाइटर जेट ने सेंट्रल सीरिया में इस्लामिक स्टेट के नेताओं, लड़ाकों और शिविरों पर दर्जनों हवाई हमले किए.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि विमान ने आतंकवादी समूह के 75 से ज्यादा ठिकानों पर स्ट्राइक. अमेरिका ने दावा किया है कि उसने ये हमले असद सरकार के पतन के बाद सीरिया में फैली अशांति को देखते हुए किए हैं, ताकि इसका फायदा ISIS न उठा सके. दूसरी तरफ इजराइल भी सीरिया में हमले कर रहा है.
नागरिकों की मौत से इंकार
अमेरिकी अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रपति के आदेश पर, हमने ISIS लड़ाकों और नेताओं के एक महत्वपूर्ण समूह को निशाना बनायाय” पेंटागन के बयान में कहा गया है कि ये हमले सटीक थे और उन्हें नहीं लगता कि इसमें कोई नागरिक हताहत हुआ है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक अमेरिकी सेना अभी भी स्ट्राइक से हुई क्षति का आकलन कर रही है.
https://x.com/jamiemcintyre21/status/1865951164417909086
इजराइल का ऑपरेशन न्यू ईस्ट
असद के पतन के बाद इजराइली रक्षा बलों ने कब्जे वाले गोलान हाइट्स में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए बफर जोन में अपनी सेना तैनात कर दी है. इजराइली अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अस्थाई तौर से सीरिया के इस क्षेत्र पर कब्जा किया है. पिछले कुछ घंटों में इजराइली वायु सेना ने सीरिया में 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया है. इजराइल अधिकारियों का कहना है कि वो उन सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहे हैं, जिनके चरमपंथियों के हाथ लगने से इजराइल की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.