मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट: चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी, भारत 105 रनों से पीछे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। आज टेस्ट का चौथा दिन है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है।
IND vs AUS Live Score: चायकाल
चौथे दिन चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं। उनकी कुल बढ़त भारत पर 240 रन की हो गई है। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाया और उन्होंने सातवें विकेट के लिए कप्तान पैट कमिंस के साथ अब तक 44 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है। लाबुशेन 65 रन और कमिंस 21 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके हैं, जबकि सिराज को दो विकेट मिले हैं।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। सैम कोंस्टास (8) बुमराह के शिकार बने। इसके बाद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21) को पवेलियन भेजा। सिराज ने फिर स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 13 रन बना सके। इसके बाद बुमराह का कहर देखने को मिला। उन्होंने एक ही ओवर में ट्रेविस हेड (1) और मिचेल मार्श (0) को पवेलियन भेजा। फिर एलेक्स कैरी को बोल्ड किया। कैरी दो रन बना सके।
IND vs AUS Live Score: लाबुशेन का अर्धशतक
लाबुशेन ने 105 गेंद पर टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक पूरा किया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। पहली पारी में उन्होंने 72 रन बनाए थे। लाबुशेन के साथ कमिंस क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाकर 110 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 215 रन की है।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका
ऑस्ट्रेलिया को 91 के स्कोर पर छठा झटका लगा। बुमराह कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने चार विकेट ले लिए हैं। सैम कोंस्टास (8) को अपने पहले स्पेल में पवेलियन भेजने के बाद बुमराह ने अपने चौथे स्पेल में एक ही ओवर में ट्रेविस हेड (1) और मिचेल मार्श (0) को आउट किया था। इसके बाद चौथे स्पेल के अपने दूसरे ओवर में उन्होंने एलेक्स कैरी को भी बोल्ड किया। कैरी दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त फिलहाल 196 रन की है। भारत ने इस टेस्ट में जबरदस्त वापसी की है और अब टीम इंडिया की जीत की संभवाना भी बन गई है। फिलहाल मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस क्रीज पर हैं।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी
85 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा और पांचवां झटका लगा। बुमराह ने ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श का शिकार किया। उन्होंने हेड के लिए खास प्लान बनाया और हेड को फेंकी अपनी पहली ही गेंद पर नीतीश के हाथों कैच कराया। हेड एक रन बना सके। बुमराह का यह टेस्ट में 200वां विकेट रहा। हेड बुमराह के 200वें शिकार बने। यह बुमराह के चौथे स्पेल का पहला गेंद था। इसके बाद पांचवीं गेंद पर मिचेल मार्श को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। मार्श खाता नहीं खोल सके। यह मैच रोमांचक हो चला है। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त फिलहाल 190 रन की है। बुमराह का यह 201वां विकेट रहा। कुल मिलाकर इस पारी में बुमराह की यह तीसरी सफलता रही। इससे पहले उन्होंने सैम कोंस्टास को भी पवेलियन भेजा था। फिलहाल मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 80 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। सिराज ने लय हासिल करते हुए दूसरा विकेट लिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के बाद स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा। सिराज ने स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। स्मिथ 13 रन बना सके। फिलहाल मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं। कोंस्टास को बुमराह ने आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 185 रन की हो चुकी है।
IND vs AUS Live Score: चौथे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू
चौथे दिन दूसरे सत्र का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं। फिलहाल मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त फिलहाल 168 रन की है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई पारी जल्द से जल्द समेटना चाहेगी।
IND vs AUS Live Score: लंच ब्रेक
चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल थी। इस लिहाज से कंगारुओं की कुल बढ़त फिलहाल 158 रन की है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जबकि भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई थी। फिलहाल मार्नस लाबुशेन 20 रन और स्टीव स्मिथ दो रन बनाकर नाबाद हैं। सैम कोंस्टास (8) को जसप्रीत बुमराह ने और उस्मान ख्वाजा (21) को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका
43 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। डीएसपी मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को क्लनी बोल्ड किया। सिराज ने ख्वाजा को ऑफ स्टंप उखाड़ा। ख्वाजा 65 गेंद में 21 रन बना सके। इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए। फिलहाल मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त फिलहाल 148 रन की है।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया को 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा। बुमराह की बेहतरीन इनस्विंगर पर सैम कोंस्टास क्लीन बोल्ड हुए। वह 18 गेंद में आठ रन बना सके। आउट करने के बाद बुमराह ने कोंस्टास पर चुटकी भी ली। उन्होंने भीड़ को आवाज उठाने कहा। ऐसा इसलिए क्योंकि कोंस्टास भारत की पहली पारी के दौरान लगातार बाउंड्री लाइन पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस को आवाज उठाने और शोर करने और ऑस्ट्रेलियाई टीम को चीयर करने के लिए कह रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त फिलहाल 125 रन की है। फिलहाल उस्मान ख्वाजा औरर मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटना चाहेगी।
IND vs AUS Live Score: भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त
भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हो गई। आज टीम इंडिया ने नौ विकेट पर 358 रन से आगे खेलना शुरू किया और 11 रन जोड़ सके। नीतीश रेड्डी आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। वह 189 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लियोन ने स्टार्क के हाथों कैच कराया। नीतीश ने करीब 279 मिनट मैदान पर बिताए। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए सिराज के साथ 36 गेंद में 19 रन की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से उन्हें दूसरी पारी में 105 रन की बढ़त हासिल होगी। अभी दो दिन का खेल बचा है। नीतीश ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर और नीतीश दोनों ने 150-150 गेंद खेलीं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज ने 150+ गेंदें खेली हों। दोनों ने संयुक्त रूप से 285 गेंदें खेलीं यानी करीब 48 ओवर बल्लेबाजी की। सुंदर 162 गेंद में एक चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले यशस्वी जायसवाल 82 रन, रोहित शर्मा तीन, केएल राहुल 24 रन, विराट कोहली 36 रन और ऋषभ पंत 28 रन और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए थे। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप खाता नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए। यशस्वी रन आउट हुए थे।
IND vs AUS Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू
चौथे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए थे। आज टीम इससे आगे खेल रही है ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 116 रन पीछे है। नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन शतक जड़ा। वह फिलहाल 105 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 176 गेंद की अपनी पारी में अब तक 10 चौके और एक छक्का लगाया है। मोहम्मद सिराज भी दो रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs AUS Live Score: आज टीम इंडिया का प्लान
भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के बढ़त को और कम करना चाहेगी। नीतीश पर सारा दारोमदार होगा। इस दौरे पर नीतीश ने शानदार बल्लेबाजी की है। इस दौरे पर वह टीम इंडिया की खोज रहे हैं। ऐसे में वह चौथे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करना चाहेंगे और दूसरी पारी के लिए और इंतजार कराना चाहेंगे।
IND vs AUS Live Score: तीसरे दिन का खेल
तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 116 रन पीछे है। नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन शतक जड़ा। वह फिलहाल 105 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 176 गेंद की अपनी पारी में अब तक 10 चौके और एक छक्का लगाया है। मोहम्मद सिराज भी दो रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs AUS Live Score: नीतीश-वॉशिंगटन की सुंदर बल्लेबाजी
नीतीश ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर और नीतीश दोनों ने 150-150 गेंद खेलीं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज ने 150+ गेंदें खेली हों। दोनों ने संयुक्त रूप से 285 गेंदें खेलीं यानी करीब 48 ओवर बल्लेबाजी की। सुंदर 162 गेंद में एक चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs AUS Live Score: तीसरे दिन तक क्या हुआ
यशस्वी जायसवाल 82 रन, रोहित शर्मा तीन, केएल राहुल 24 रन, विराट कोहली 36 रन और ऋषभ पंत 28 रन और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए थे। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप खाता नहीं खोल सके। भारत ने शनिवार को पांच विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया और 194 रन जोड़े। इस दौरान भारत ने चार और विकेट गंवाए। शनिवार को पंत, जडेजा, बुमराह और सुंदर आउट हुए।
IND vs AUS Live Score: लाबुशेन का लगातार दूसरा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया छह विकेट पर 100 रन के पार, 210+ रन की बढ़त
Live Cricket Score, India vs Australia (IND vs AUS) 4th Test Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए थे।