मेलबर्न टेस्ट: 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत टी ब्रेक तक 112/3
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। 340 की रनचेज में भारत ने टी-ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। दूसरे सेशन में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने विकेट नहीं गिरने दिया। जायसवाल ने इस दौरान 127 गेंदों पर अपने करियर का सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा। मेलबर्न टेस्ट अब ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, आखिरी सेशन में टीम इंडिया को 228 रनों की दरकार है।
भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक ही ओवर में रोहित के बाद केएल राहुल को भी आउट किया। 33 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा जिन्हें मिचेल स्टार्क ने 5 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
AUS 474 & 234
IND 369 & 155
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: नाथन लायन ने मोहम्मद सिराज को LBW आउट कर भारतीय पारी के 155 के स्कोर पर समेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया यह मैच 184 रनों से जीता और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: स्कॉट बोलैंड ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारत को 9वां झटका दे दिया है। अब मेजबान टीम जीत से 1 विकेट दूर है।
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 15 ओवर अभी बाकी है, मैच को 1 घंटे तक खींचा जा सकता है। तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया नई गेंद लेगा। भारत की मुश्किलें कहीं से कहीं तक कम होती नहीं दिख रही है।
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: थर्ड अंपायर ने आकाशदीप को भी आउट दे दिया है। इस बार स्नीकोमीटर में स्पाइक आई, मगर आकाशदीप के बैट और बॉल के बीच गैप देखने को मिल रहा था। मेलबर्न टेस्ट खत्म होते-होते थर्ड अंपायर के फैसले सवालों के घेरे में हैं।
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: भारत को मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ करने के लिए 17 और ओवरों का सामना करना है, मगर दिक्कत की बात यह है कि हाथ में सिर्फ तीन विकेट हैं। हालांकि आकाशदीप आकर अच्छा डिफेंस कर रहे हैं और वॉशिंगटन सुंदर का बखूबी साथ दे रहे हैं।
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बवाल मच चुका है। थर्ड अंपायर ने बिना स्निको मीटर पर हरकत हुए भारतीय बल्लेबाज को आउट दे दिया है। जायसवाल हुक शॉट लगाना चाहते थे, मगर वह चूक गए। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की मगर अंपायर ने नकार दिया। मेजबानों ने DRS का इस्तेमाल किया, जहां थर्ड अंपायर के फैसले ने बवाल मचाया। सुनील गावस्कर ने इसे ऑप्टिकल इल्यूजन बताया है।
30 Dec 2024, 10:48:52 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: जायसवाल अच्छे टच में
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 67वें ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल ने बोलैंड को एक और चौका लगाया। वह अब 82 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। मैच के आखिरी ड्रिक्स ब्रेक का ऐलान हो गया है। अभी भी 25 ओवर का मैच होना बाकी है।
30 Dec 2024, 10:16:22 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: पंत ने खोया संयम, लौटे पवेलियन
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 59वां ओवर लेकर आए ट्रेविस हेड ने छोटी गेंद डालकर पंत को लालच दी और भारतीय बल्लेबाज उनके जाल में फंस गए। पंत ने जोरदार पुल शॉट लगाया, मगर गेंद वहां नहीं गई जहां वह मारना चाहते थे, लॉन्ग ऑन से भागते हुए मार्श ने शानदार कैच पकड़ा। पंत ने 104 गेंदों पर 30 रन बनाए।
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: दूसरा सेशन टीम इंडिया के नाम रहा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने इस सेशन में कोई विकेट नहीं दिया। 27.5 ओवर में भारत ने 78 रन बनाए। पंत 93 गेंदों पर 28 तो यशस्वी जायसवाल 159 गेंदों पर 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।