मेलबर्न टेस्ट में हार के साथ भारतीय टीम ने 2024 का समापन, WTC फाइनल की उम्मीदों को झटका
भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हार के साथ साल 2024 का समापन किया। इस हार से भारतीय टीम की WTC फाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
भारतीय क्रिकेट टीम, इस समय सवालों के घेरे में हैं। मेलबर्न टेस्ट में बड़ी हार के बाद हर कोई टीम इंडिया की आलोचना कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत से आगाज करने वाली टीम इंडिया पर अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का खतरा मंडरा रहा है। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे है और सीरीज में हार से बचने के लिए उसे किसी भी हाल में सिडनी टेस्ट जीतना ही होगा वरना अगले साल जून में लॉर्ड्स में आयोजित होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
साल 2024 अब खत्म होने को है और ऐसे में टीम इंडिया के प्रदर्शन का आकलन करना जरूरी हो जाता है। टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से देखें तो टीम इंडिया के लिए ये साल बेहद खराब रहा। इस साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन इस साल टेस्ट ही नहीं बल्कि वनडे में भी काफी खराब रहा। टीम इंडिया साल 2024 में एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी। भारत के वनडे क्रिकेट के इतिहास में 45 साल बाद ऐसा हुआ, जब किसी कैलेंडर ईयर में टीम एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी।
ऐसा रहा साल 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट में जीत के साथ साल 2024 का आगाज किया। पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही। इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत आई और पहले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। हालांकि इसके बाद लगातार 4 मैच जीतकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम की।
इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने के बाद सितंबर में भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से क्लीन स्वीप किया और बता दिया कि घर में टीम इंडिया से पार पाना कितना मुश्किल है। हालांकि बांग्लादेश सीरीज के बाद जो हुआ वो घर में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पहले कभी नहीं हुआ था। न्यूजीलैंड खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा और पहली बार घर में इतनी बुरी हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद भी टीम इंडिया की हार का सिलसिला जारी रहा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की खुली पोल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत से भले ही टीम इंडिया का आगाज हुआ लेकिन अगले 3 टेस्ट मैचों में 2 बुरी तरह हार झेलनी पड़ी। इस साल टीम इंडिया को कुल 6 टेस्ट मैचों हार का मुंह देखना पड़ा जो पाकिस्तान से भी ज्यादा है। जी हां, इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमों में भारत संयुक्त रुप से तीसरे पायदान पर है। इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीम इंग्लैंड हैं। इंग्लैंड को 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि बांग्लादेश ने 7 टेस्ट मैच हारे। तीसरे स्थान पर 3 टीमें बराबरी पर रही। इनमें भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज 6-6 हार के साथ तीसरे पायदान पर रहीं।
साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमें
- इंग्लैंड- 8 हार
- बांग्लादेश- 7 हार
- भारत- 6 हार
- न्यूजीलैंड- 6 हार
- वेस्टइंडीज- 6 हार
- पाकिस्तान – 5 हार
- श्रीलंका- 4 हार
- साउथ अफ्रीका- 3 हार