IND vs AUS 5th Test: दूसरे दिन भारत का स्कोर 59/2, शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद
IND vs AUS 5th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पांचवां मैच सिडनी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की पहली पारी 185 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. यह मैच 3 जनवरी से शुरू हुआ था और दूसरे दिन का खेल भी भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर के खेल में 9 रन बनाकर एक विकेट गंवा दिया था. वहीं पहले दिन भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी.
सिडनी टेस्ट में पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा रहा, इसी के चलते भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जिन्होंने 40 रन बनाए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 और जसप्रीत बुमराह ने भी 22 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में स्कॉट बोलैंड चमके थे जिन्होंने कुल 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. पहले दिन के समाप्त होने तक भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट झटक लिया था.
अब दूसरे दिन भारत जल्द से जल्द विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त बनाने से रोकना चाहेगा. पिच पर लंबी घास होने के कारण गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिल रही है, इसलिए यहां रन बनाना आसान नहीं है. इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की प्रवृति को देखते हुए भारत एक बार फिर 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा था.
जसप्रीत बुमराह तोड़ सकते हैं 47 साल पुराना रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 30 विकेट ले चुके हैं. वो पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वो अब ऑस्ट्रेलिया में खेली गई किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. यह रिकॉर्ड अभी बिशन सिंह बेदी के नाम है, जिन्होंने 1977-78 सीरीज में कुल 31 विकेट लिए थे.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: ऋषभ पंत 33 गेंद में 61 रन बनाकर लौटे पवेलियन
124 रनों पर भारत का पांचवा विकेट गिर गया है. तूफानी बैटिंग कर रहे ऋषभ पंत को पैट कमिंस ने आउट किया. पंत 33 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. भारत की कुल बढ़त 128 रनों की है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: पंत का ताबड़तोड़ अर्धशतक
ऋषभ पंत ने सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 31 गेंद में 61 रनों पर हैं. पंत के बल्ले से अब तक 6 चौके और 4 छक्के आए हैं. रवींद्र जडेजा 19 गेंद में दो रन पर हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 124 रन हो गया है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का स्कोर 111/4
टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 111 रन हो गया है. रवींद्र जडेजा 27 गेंद में 48 रनों पर हैं. वह 6 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. रवींद्र जडेजा 17 गेंद में दो रन पर हैं. भारत की कुल बढ़त 115 रन की हो गई है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: ऋषभ पंत ने अपनाया रौद्र रूप
ऋषभ पंत ने खेल फिर से बदल दिया है. ऋषभ पंत 22 गेंद में 45 रनों पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 6 चौके और 2 छक्के निकल चुके हैं. साथ में रवींद्र जडेजा 16 गेंद में दो रन पर हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: टी20 जैसी बैटिंग कर रहे पंत
ऋषभ पंत टी20 स्टाइल में बैटिंग कर रहे हैं. वह 18 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन पर हैं. साथ में रवींद्र जडेजा आठ गेंद में दो रन पर हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 97 रन हो गया है. वहीं कुल बढ़त 101 रन की है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा
78 रनों पर भारत का चौथा विकेट गिर गया है. शुभमन गिल 15 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ब्यू बेवस्टर ने आउट किया. टीम इंडिया की कुल बढ़त 82 रनों की है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: तेजी से रन बना रहे पंत
ऋषभ पंत तेजी से रन बना रहे हैं. वह एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 गेंद में 17 रन पर हैं. गिल 13 गेंद में 2 चौके के साथ 13 रन पर हैं. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 78 रन है. वहीं कुल बढ़त 82 रनों की हो गई है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: पंत ने पहली गेंद पर जड़ा सिक्स
59 रनों पर भारत के 3 विकेट गिर गए थे. फिर ऋषभ पंत ने आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ा. अब भारत का स्कोर 3 विकेट पर 68 रन है. पंत चार गेंद में सात रन पर हैं. साथ में गिल 13 रन पर हैं.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा
एकदम से पूरा खेल बदल गया है. 59 रनों पर भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली 12 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. अब तीनों विकेट बोलैंड ने लिए हैं.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का स्कोर 59/2
टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 59 रन है. शुभमन गिल 12 गेंद में दो चौके के साथ 11 रन पर हैं. विराट कोहली 11 गेंद में एक चौके के साथ छह रन पर हैं. भारत की कुल बढ़त 63 रनों की हो गई है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का स्कोर 55/2
टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 55 रन है. शुभमन गिल छह गेंद में एक चौके के साथ सात रन पर हैं. विराट कोहली 11 गेंद में एक चौके के साथ छह रन पर हैं. भारत की कुल बढ़त 59 रनों की हो गई है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा
47 रनों पर भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. यशस्वी जायसवाल 35 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं. भारत की कुल बढ़त 51 रनों की है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा
42 रनों पर भारत ने पहला विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल 20 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड मारा. भारत की कुल बढ़त 46 रनों की है. अब जायसवाल के साथ शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का स्कोर 39/0
दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 39 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 25 गेंद में 4 चौकों की मदद से 22 रन पर हैं. वहीं केएल राहुल ने 18 गेंद में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए हैं. भारत की कुल बढ़त 43 रनों की हो गई है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का स्कोर 33/0
दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 33 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 19 गेंद में 4 चौकों की मदद से 20 रन पर हैं. वहीं केएल राहुल ने 11 गेंद में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाए हैं. भारत की कुल बढ़त 37 रनों की हो गई है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का स्कोर 22/0
दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 22 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 17 गेंद में 4 चौकों की मदद से 18 रन पर हैं. वहीं केएल राहुल ने चार रन पर हैं. भारत की कुल बढ़त 26 रनों की हो गई है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: जायसवाल ने पहले ओवर में जड़े 4 चौके
यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के ओवर में 4 चौके जड़े. पहले ही ओवर में भारत ने 16 रन बना लिए हैं. वहीं कुल बढ़त 20 रनों की है. एक ओवर के बाद यशस्वी जायसवाल छह गेंद में 16 रन पर हैं. केएल राहुल ने कोई गेंद नहीं खेली है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत की दूसरी पारी शुरू
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 181 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने 4 रनों की बढ़त हासिल की.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई है. भारत ने 4 रनों की बढ़त हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और नितीश कुमार रेड्डी को दो-दो विकेट मिले.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा
सिडनी टेस्ट में बिना बुमराह के ही भारत हावी है. 166 रनों पर कंगारुओं के 9 विकेट गिर गए हैं. भारत अभी 19 रन आगे है. बता दें कि बुमराह अभी टीम के साथ नहीं हैं. वह फिट नहीं होने की वजह से फील्ड से बाहर हैं. विराट कोहली टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा
164 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिर गया है. बुमराह मैदान पर नहीं हैं तो नितीश कुमार रेड्डी उनकी तरह कहर बरपा रहे हैं. पैट कमिंस को आउट करने के बाद रेड्डी ने मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजा. वह एक रन बनाकर आउट हुए.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा
162 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिर गया है. नितीश रेड्डी ने पैट कमिंस को स्लिप में आउट किया. वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं. वह अब फील्ड पर नहीं हैं. विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: ब्यू वेबस्टर का अर्धशतक
डेब्यूमैन ब्यू वेबस्टर ने 92 गेंद में पांच चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. पैट कमिंस छह रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 155 रन हो गया है. टीम इंडिया अब सिर्फ 30 रन आगे है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 147/6
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 147 रन हो गया है. डेब्यूमैन ब्यू वेबस्टर 88 गेंद में 48 रनों पर खेल रहे हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. साथ में पैट कमिंस सात गेंद में तीन रन पर हैं. भारत अभी 38 रन आगे है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
137 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर गया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने कंगारुओं को छठ झटका दिया. उन्होंने एलेक्स कैरी को बोल्ड मारा. कैरी 36 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया अभी 48 रन आगे है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: दूसरे सेशन का खेल शुरू
ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं. ब्यू वेबस्टर 32 रन बनाकर टीम इंडिया के सामने चट्टान बनकर खड़े हैं. दूसरे छोर पर एलेक्स कैरी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 80 रनों से पीछे है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: रोहित शर्मा नहीं लेंगे रिटायरमेंट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन लंच ब्रेक के बीच रोहित शर्मा ने बताया कि वो अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: लंच तक ऑस्ट्रेलिया के गिरे 5 विकेट
दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया अब भी पहली पारी में भारत से 84 रन पीछे है. अभी ब्यू वेबस्टर 28 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ एलेक्स कैरी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को 33 रन के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच करवाया. अब ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. ब्यू वेबस्टर अब भी 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: स्मिथ और वेबस्टर बने कांटा
स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर की 39 रनों की पार्टनरशिप टीम इंडिया के लिए कांटा बन गई है. ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. स्मिथ ने 24 रन और वेबस्टर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: ऑस्ट्रेलिया अभी 119 रन पीछे
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अब तक 19 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में अब भी भारत से 119 रन पीछे है. अभी स्टीव स्मिथ 18 रन और ब्यू वेबस्टर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनकी पार्टनरशिप 27 रनों की हो गई है.