चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम इंडिया की नजरें, रोहित-विराट के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का समापन होने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के लिए यह चैंपियंस ट्रॉफी काफी अहमियत रखती है। वो चाहेंगे कि अपने करियर के आखिर में आकर एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की जाए। भारतीय टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करनी है तो फिर कई सारे खिलाड़ियों को परफॉर्म करके दिखाना होगा। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जिनके परफॉर्मेंस पर सबसे ज्यादा निगाहें होंगी। इनका चलना टीम के लिए जरूरी होगा।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर
3.हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतना है तो फिर हार्दिक पांड्या का चलना बेहद जरूरी होगा। इसकी वजह यह है कि वो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हैं। बल्लेबाजी के दौरान वो मैच को फिनिश कर सकते हैं और गेंदबाजी में पार्टनरशिप तोड़ सकते हैं। इसी वजह से हार्दिक पांड्या के ऊपर काफी ज्यादा दारोमदार रहेगा। अगर उन्होंने तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर टीम इंडिया काफी आगे जा सकती है।
2.रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी में चलना बेहद जरूरी होगा। अगर उन्होंने जबरदस्त कप्तानी और बल्लेबाजी की तो फिर टीम इंडिया चैंपियन बन सकती है। रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ओपन करते हुए काफी धुआंधार शुरुआत टीम इंडिया को दी थी और इस बार भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वहीं कप्तानी में भी बोल्ड फैसले लेकर वो मैच का रुख पलट सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा भारत के लिए एक बड़ा एक्स फैक्टर हैं।
1.जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसकी वजह से उनसे उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गई है। बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और चैंपियंस ट्रॉफी में भी गेंदबाजी का सारा दारोमदार उनके ऊपर ही रहेगा। अगर उन्होंने इसी तरह का प्रदर्शन किया तो फिर भारतीय टीम खिताब जीत सकती है। उनके ऊपर सबकी निगाहें होंगी।