Breaking Newsदेशमनोरंजन

सैफ अली खान पर हमले की जांच तेज, पुलिस ने अब तक 50 लोगों से की पूछताछ, आज दर्ज होगा सैफ का बयान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले में मुंबई पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि सैफ पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने अभी तक तकरीबन 50 लोगों से पूछताछ की है। हालांकि, अभी तक सैफ के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। सामने आ रही ताजा रिपोर्ट की मानें तो सैफ की हालत को देखते हुए कहा जा रहा है कि पुलिस आज यानी सोमवार को उनका स्टेटमेंट दर्ज कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि सैफ से पुलिस 9 सवाल पूछेंगी।

वैसे, सैफ अभी भी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति में काफी सुधार है। सैफ की बहन सोहा अली खान ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए कहा-हम सभी बहुत खुश हैं कि वो ठीक हो रहे हैं। आपकी सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

सैफ अली खान से पूछे जाएंगे ये 9 सवाल
मुंबई पुलिस सोमवार को सैफ अली खान का बयान दर्ज करने वाली है। बताया जा जा रहा है कि पुलिस उनसे 9 सवाल करेंगी। ये सवाल हैं.. 16 जनवरी की रात आखिर क्या हुआ, घर पर कौन कौन मौजूद था, आप कहा थे और आपको कैसे चोर के बारे में पता चला, जब आपने चोर को देखा तो क्या उसके हाथ में हथियार था, घटना के वक्त आपके बच्चे, पत्नी और लोकल स्टाफ कहा था, हमला करने के बाद चोर किस तरफ से बाहर भागा था, आपको घायल अवस्था में अस्पताल कौन लेकर गया था, घटना के वक्त और अस्पताल जाते वक्त आपके साथ कोई बॉडीगार्ड था या नहीं, क्या आपने चोर को कभी आस अपनी बिल्डिंग के आसपास देखा है, आपको कभी लगा कि आपके आस पास कोई संदिग्ध है?

5 दिन की पुलिस रिमांड पर सैफ अली खान का हमलावर
सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद इलियास शरीफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस डिमांड पर दिया है। पुलिस मामले में आरोपी से और कड़ी पूछताछ कर रही है। बता दें कि आरोपी सैफ के घर 16 जनवरी की रात चोरी करने घुसा था। इसी बीच सैफ से उसकी झड़प हो गई थी। आरोपी ने सैफ पर चाकू से वार किया था, जिससे उन्हें शरीर पर 3 जगह गहरी चोटें आईं थीं। सैफ को आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन कर उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा निकाला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button