व्यापार

डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से एशियाई बाजारों में भारी गिरावट, इंडिया VIX छह महीने के उच्चतम स्तर पर

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की एक बार फिर सरकार बनने के बाद आज चाइनीज मार्केट को छोड़कर एशिया के अधिकतर बाजारों में भारी गिरावट रही। वहीं मार्केट के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया विक्स इंडेक्स छह महीने के हाई पर चला गया। जानिए इस इंडेक्स की तेजी का क्या मतलब है और मार्केट में आगे क्या रुझान है?

India VIX: नियर टर्म में मार्केट के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया वीआईक्स इंडेक्स आज इंट्रा-डे में छह महीने के हाई पर चला गया। यह निवेशकों के बीच बढ़ते बेयरेश सेंटिमेंट का संकेत दे रहा है।

India VIX: नियर टर्म में मार्केट के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया वीआईक्स इंडेक्स आज इंट्रा-डे में छह महीने के हाई पर चला गया। यह निवेशकों के बीच बढ़ते बेयरेश सेंटिमेंट का संकेत दे रहा है। India VIX आज इंट्रा-डे में उछलकर 17.45 पर पहुंच गया जो अगस्त 2024 के बाद का रिकॉर्ड हाई है। इस साल यह करीब 20 फीसदी मजबूत हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि अगस्त से यह 12 और 17 की रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा था और इससे अगले 30 दिनों में निफ्टी के आउटलुक को लेकर मार्केट में घबड़ाहट का संकेत मिल रहा था।

 

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर (Akshay Chinchalkar) का कहना है कि यह घबड़ाहट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ से जुड़े ऐलानों पर अनिश्चितता के चलते है। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोगों का मानना था कि ट्रंप आते ही चीन के निर्यात पर टैरिफ का ऐलान कर देंगे, लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद पहले दिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके चलते चाइनीज स्टॉक्स आज एशिया में सबसे अधिक उछले।

 

मोतीलाल ओसवाल के हेड ऑफ डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स चंदन तपारिया (Chandan Taparia) का कहना है कि बढ़ते इंडिया विक्स का मतलब सेल ऑन रैली से है और मार्केट में बढ़ती वोलैटिलिटी को भी दिखाता है।

 

आगे को लेकर क्या है रुझान?

 

अक्षय का कहना है कि टेक्निकल टर्म में बात करें तो जब तक निफ्टी 23,472 के पार नहीं जाता है, मार्केट पर बेयर्स का कब्जा बना रहेगा। उन्होंने आशंका जताई है कि मार्केट बियरिश फ्लैग फॉर्मेशन बनाने की कोशिश कर रहा है और बेयर्स सफल हुए तो नियर टर्म में वे निफ्टी को 22,800 तक खींच सकते हैं।

 

चंदन के मुताबिक इंडिया विक्स अभी 18-21 की तरफ बढ़ सकता है यानी कि वोलैटिलिटी अभी और बढ़ सकती है और घबराहट बढ़ सकती है। चूंकि बजट पेश होने वाला है तो इसके चलते भी मार्केट में काफी वोलैटिलिटी है।

 

च्वाइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मतालिया का कहना है कि अगर इंडिया विक्स 21 की तरफ बढ़ता है तो मार्केट में बिकवाली का तगड़ा दबाव दिख सकता है और निफ्टी 22,800–22,500 की रेंज में आ सकता है। उनका कहना है कि ट्रंप की नीतिगत अनिश्चितता, डॉलर इंडेक्स में उछाल और कंपनियों के कमजोर नतीजे के चलते सेंटिमेंट को झटका लगा है और इससे बिकवाली का दबाव दिख रहा है।

 

डिस्क्लेमर: प्रेसीडेनशियल न्यूज़ नेटवर्क पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button