खेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली पर कसा तंज, विज्ञापन में दी सीधी चुनौती

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में अहमदाबाद में कमिंस ने विराट को आउट पूरे स्टेडियम को शांत कर दिया था।

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। चैंपियंस ट्रॉफी को मिनी विश्व कप भी कहा जाता है। मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन होने के नाते ऑस्ट्रेलिया और मौजूदा टी20 विश्व कप चैंपियन भारत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खिताब जीतने के लिए पसंदीदा होंगे। भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली पर तंज कसा है। कमिंस ने एक टीवी विज्ञापन में प्रतिद्वंद्वियों को सीधी चुनौती दी है। चैंपियंस ट्रॉफी के प्रचार वाले विज्ञापन में कमिंस को कैमरे के सामने स्लेजिंग का अभ्यास करते देखा जा सकता है। वह कुछ लाइन कहते हैं जिसमें बेन स्टोक्स, ओली पोप, विराट कोहली का जिक्र है।

कमिंस शेविंग करते हुए कहते हैं, ‘आप ये पैड इसलिए पहनते हो ताकि अपनी पतली टांगों को छुपा सको। आपकी मूंछें बहुत गंदी दिखती हैं। ओये बेन, मैं तुम्हारे बारे में स्टोक्स नहीं हूं। हे पोप, बेहतर होगा कि आप प्रार्थना करना शुरू कर दें। हे कोहली, मैंने पहले कभी आपको इतनी धीमी बल्लेबाजी करते नहीं देखा। क्विंटन डी ब्लॉक की तरह, मैं आपके लिए पैट कमिंस हूं।’ वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में अहमदाबाद में कमिंस ने विराट को आउट पूरे स्टेडियम को शांत कर दिया था।
कोहली समेत भारत के स्टार खिलाड़ी छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते दिखेंगे। रोहित शर्मा की अगुआई में यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले भारतीय टीम मंगलवार को नागपुर में अभ्यास सत्र के लिए पहुंची तो विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी अभ्यास पर ध्यान दिया जबकि केएल राहुल ने विकेटकीपिंग में ज्यादा हाथ आजमाया। इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज गुरुवार से शुरू होगी। कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऐसे में प्लेइंग 11 के लिए दोनों में से किसी एक को चुनने का फैसला काफी मुश्किल होगा।

रोहित-गिल कर सकते हैं ओपनिंग
रोहित और शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते है और विराट कोहली तथा श्रेयस अय्यर क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। हार्दिक पांड्या नंबर छह पर खेलते है ऐसे में विकेटकीपर-बल्लेबाज के नंबर पांच पर आने की संभावना है। राहुल ने 2023 वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 452 रन बनाए थे और विकेटकीपिंग भी की थी। उस समय हालांकि पंत चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह कार दुर्घटना की चोट से उबर रहे थे।

श्रेयस अय्यर का कट सकता है पत्ता
श्रीलंका के खिलाफ भारत की पिछली वनडे सीरीज में राहुल ने पहले दो मैचों में विकेटकीपिंग करने के साथ 31 और शून्य रन की पारी खेली थी। पंत ने तीसरा मैच खेला था लेकिन केवल छह रन ही बना सके। भारत दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल करने का विकल्प चुन सकता है, लेकिन ऐसा में अय्यर को एकादश से बाहर होना पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button