करियर

मध्य प्रदेश एक्साइज कॉनस्टेबल भर्ती: 15 फरवरी से करेक्शन विंडो शुरू, 6 मार्च तक मौका

मध्य प्रदेश एक्साइज कॉनस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन की सुविधा 15 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स को 06 मार्च 2025 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। इस दौरान वे निर्धारित सेक्शन में चेंज कर सकेंगे। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 08 जुलाई को दो पालियों में किया जाएगा।

मध्य प्रदेश एक्साइज कॉनस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 1 मार्च, 2025 तक भरे जाएंगे। आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/e_default.html पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही भर्ती और परीक्षा से जुड़े सभी निर्देश भी चेक कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक के 253 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये देने होंगे। राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपये फीस देनी होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्ययर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए।

MP Excise Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 15 फरवरी, 2025

मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 1 मार्च, 2025

मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की शुरुआत तारीख- 15 फरवरी, 2025

मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख- 06 मार्च, 2025

मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन- 5 जुलाई, 2025

MPESB Excise Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दो पालियों में होगी आयोजित

एमपीईएसबी की परीक्षा 5 जुलाई, 2025 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक किया जाएगा। दूसरी पाली दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक कंडक्ट कराया जाएगा। मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पहली शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों के लिए समय रिपोर्टिंग सुबह 7 से 8 बजे तक होगा। साथ ही परीक्षार्थियों को महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 8 बजकर 50 मिनट से 9 बजे तक होगा। वहीं, दोपहर की पाली के लिए कैंडिडेट्स को 12 बजकर 30 को सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को 2 बजकर 20 मिनट से 2 बजकर 30 मिनट तक परीक्षा निर्देश पढ़ने का मौका दिया जाएगा। एग्जाम में प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही, एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button