मनोरंजन

प्रियंका की ‘अनुजा’ के लिए ऑस्कर का सफर थमा, जोई सल्डाना ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब जीता!

ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज हुआ है. ये इवेंट लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है. इवेंट में कई सितारों का जलवा भी देखने को मिला. जानते हैं किसने अब तक अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

97वें अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज हुआ है. ये इवेंट लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है. इस बार अकेडमी अवॉर्ड्स को कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं. पहली बार उन्होंने ऑस्कर होस्टिंग की कमान संभाली है. इवेंट में कई सितारों का जलवा भी देखने को मिला. जानते हैं किसने अब तक अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन (ए रियल पेन)

कीरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड जीतने की रेस में एडवर्ड नॉर्टन, यूरा बोरिसोव, गाय पीयर्स और जेरेमी स्ट्रॉन्ग को पछाड़ा. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया. अपनी फैमिली की तारीफ करते हुए उनके सपोर्ट के लिए आभार जताया.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जोई सल्दाना (एमीलिया पेरेज)

अवॉर्ड जीतने के बाद जोई इमोशनल हुईं. स्टेज पर आकर उन्होंने फिल्म की कास्ट, क्रू और फैमिली का शुक्रिया अदा किया.

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- द सब्सटेंस
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्क्लेव
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- फ्लो
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टेजवेल (विकेड)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- अनोरा (सीन बेकर)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- El Mal (एमीलिया पेरेज)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड
बेस्ट साउंड- ड्यून: पार्ट टू
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट अ रोबोट
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर (ब्राजील)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई ‘अनुजा’

‘अनुजा’ बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में अवॉर्ड जीतने से चूक गई. इसे एडम ग्रेव्स ने बनाया है. प्रियंका चोपड़ा, गुनीत मोंगा बतौर को-प्रोड्यूसर मूवी से जुड़ी हैं. अनुजा, 9 साल की बच्ची की कहानी है, जो फैक्ट्री में काम करती है. अनुजा का रोल सजदा पठान ने निभाया है. वो असल में चाइल्ड लेबर थीं. उन्हें एनजीओ ‘सलाम बालक ट्रस्ट’ ने रेस्क्यू किया था. सजदा को पढ़ने लिखने का मौका दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button