ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद से लगातार मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ रहा है। ईरान की ओर से इजरायल पर बड़ा हमला हो सकता है। वहीं ऐसा लग रहा है कि शायद इजरायली पीएम से अमेरिकी राष्ट्रपति नाराज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन ने नेतन्याहू को बातचीत में सुना दिया।
ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई। इसे लेकर अमेरिका नाखुश दिख रहा है। शनिवार शाम को आई एक रिपोर्ट में कहा गया कि राष्ट्रपति बाइडन ने गुरुवार को फोन पर बातचीत के दौरान पीएम नेतन्याहू से कहा, ‘मुझे बेवकूफ बनाना बंद करो।’ चैनल 12 की खबर में सूत्रों का हवाला दिए बिना कहा गया कि बाइडन को गुस्सा तब आया जब नेतन्याहू ने बताया कि इजरायल हमास के साथ बंधकों के बदले युद्धविराम समझौते पर बातचीत के साथ आगे बढ़ रहा है और जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा।
कई महीनों से इजरायल और हमास के बीच बातचीत चल रही है। बाइडन ने इसे लेकर पहले कहा है कि नेतन्याहू आंतरिक राजनीतिक कारणों से जानबूझकर देरी कर रहे हैं। नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी निजी चर्चा पर टिप्पणी नहीं करते हैं। बयान में दावा किया गया, ‘प्रधानमंत्री अमेरिकी राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करते हैं और जो भी राष्ट्रपति चुना जाएगा उसके साथ काम करेंगे और उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी भी इजरायल की राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।’
साहसी महसूस कर रहे नेतन्याहू
टेलीग्राफ ने शनिवार को एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाइडन बाहर हो गए हैं। इस फैसले के बाद से नेतन्याहू ईरान पर हमला करने के लिए अधिक साहसी महसूस कर रहे हैं। इजरायली अधिकारी ने कहा, ‘बाइडन का असली एजेंडा इजरायल को पूर्ण समर्थन देना है और उन्होंने दशकों तक ऐसा किया है। नेतन्याहू यह जानते हैं, यही कारण है कि वह अधिक साहसी हो रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि वह इजरायल के दुश्मनों पर हमला कर सकते हैं। अभी भी उन्हें अमेरिका का पूरा समर्थन मिला है।’
हानिया की मौत पर क्या बोले थे बाइडन
तेहरान में बुधवार को हुए एक विस्फोट में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो गई। हानिया की मौत से भड़के ईरान ने बदला लेने की धमकी दी है। इजरायल ने न तो हत्या में अपनी भूमिका स्वीकारी है और न ही इनकार किया है। गुरुवार को बाइडन ने कहा कि हमास के प्रमुख वार्ताकार की हत्या से गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के प्रयासों में मदद नहीं मिलेगी। इस बात की चिंता जताई जा रही है कि इजरायल पर एक बड़ा हमला हो सकता है। इस कारण अमेरिका ने अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा दी है।
Post Views: 35