Breaking Newsव्यापार
हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट, सेबी और अदाणी ने आरोपों को किया खारिज
अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने दो दिन पहले मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की प्रमुख माधबी पुरी बुच पर अदाणी ग्रुप (Adani Group) से मिलीभगत का आरोप लगाया था। सेबी और अदाणी ग्रुप ने हिंनडबर्ग के सभी आरोपों से इनकार किया है लेकिन इसका झटका स्टॉक मार्केट में दिख रहा है। अधिकतर वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बावजूद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले हैं। अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव है। सबसे अधिक गिरावट अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर में है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स रेड हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का रुझान है।
ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.26 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 2.26 लाख करोड़ रुपये घट गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 163.31 प्वाइंट्स यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 79,542.60 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 57.55 प्वाइंट्स यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 24,309.95 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 79,705.91 और निफ्टी 24,367.50 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की दौलत में 2.26 लाख करोड़ रुपये की गिरावट
एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 अगस्त 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,50,21,816.11 करोड़ रुपये था। आज यानी 12 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,47,95,249.00 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 2,26,567.11 करोड़ रुपये घट गई है।
Sensex के 6 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 6 ही ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस में है। वहीं दूसरी तरफ अदाणी पोर्ट्स, पावरग्रिड और एसबीआई में सबसे अधिक गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
104 शेयर एक साल के हाई पर
बीएसई पर आज 2942 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1180 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 1556 में गिरावट का रुझान है और 206 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 104 शेयर एक साल के हाई और 15 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 115 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 80 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।