पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जीता था टॉस
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने पहले टेस्ट मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया 150 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन बनाकर 7 विकेट खोए हैं।
-
Nov 23, 2024 7:58 AM (IST)
जसप्रीत बुमराह ने झटका विकेट
टीम इंडिया को दिन शुरू होते ही 8वीं सफलता मिल गई है। जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी को आउट किया है। कैरी ने इस मुकाबले में 21 रन बनाए। यह बुमराह का 5वां विकेट है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 70/8
-
Nov 23, 2024 7:52 AM (IST)
दूसरे दिन का खेल शुरू
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारत की ओर से हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क क्रीज पर मौजूद हैं।
-
Nov 23, 2024 7:40 AM (IST)
पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर अपना दबदबा बनाया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई। टीम इंडिया ने सिर्फ 67 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए हैं। जहां जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके हैं। वहीं सिराज के नाम दो विकेट हैं।