Breaking Newsखेल

IPL 2025 ऑक्शन: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 83 करोड़ के बजट में बनाई मजबूत टीम

IPL 2025 Auction, Royal Challengers Bengaluru Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन में 83 करोड़ रुपए के बजट के साथ उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने नीलामी में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।

 

 इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन काफी रोमांचक होने वाला है। आईपीएल 2025 से पहले साउदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर 2024 को एक मेगा नीलामी का आयोजन किया गया। मेगा नीलामी हर चार साल में एक बार होती है और इसमें कई बड़े खिलाड़ियों की बिक्री होती है। इस मेगा ऑक्शन में आईपीएल की सबसे मशहूर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर सभी की निगाहें टिकी रही। टीम ने ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने दस्ते में शामिल कर लिया है और वे 2025 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करना चाहेंगे।

आईपीएल ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था और उनके पर्स में 83 करोड़ रुपये थे।वे पंजाब किंग्स के बाद नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी राशि के साथ उतरे थे और टीम ने इसका भरपूर फायदा भी उठाया। RCB ने ऑक्शन से पहले विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जिससे वह आईपीएल इतिहास में 20 करोड़ रुपये से अधिक पाने वाले पहले भारतीय बन गए। ऐसी खबरें हैं कि कोहली को अगले सीजन से RCB का कप्तान भी बनाया जा सकता है। फ्रैंचाइज़ी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये और अनकैप्ड यश दयाल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार और सुयश शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया है। आरसीबी की टीम में 3 विदेशी सहित कुल 9 खिलाड़ी हुए हैं। ऐसे में ऑक्शन के दूसरे और आखिरी दिन आरसीबी को 5 विदेशी सहित कुल 16 खिलाड़ियों की खरीदारी 30.65 करोड़ रुपये में करनी है। दूसरे दिन आरसीबी सबसे मोटे पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को किया रिटेन (RCB Retained Players List IPL 2025)

खिलाड़ी कीतम
विराट कोहली 21 करोड़
रजत पाटीदार 11 करोड़
यश दयाल 5 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा आईपीएल 2025 नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी (RCB IPL 2025 Players List With Price)

खिलाड़ी का नाम रोल सैलरी
विराट कोहली बल्लेबाज(रिटेन्ड) 21 करोड़
रजत पाटीदार बल्लेबाज (रिटेन्ड) 11 करोड़
यश दयाल गेंदबाज (रिटेन्ड) 5.00 करोड़
लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडर 8.75 करोड़
फिल साल्ट विकेटकीपर 11.50 करोड़
जितेश शर्मा विकेटकीपर 11.00 करोड़
जोश हेज़लवुड तेज गेंदबाज 12.50 करोड़
रसिख डार तेज गेंदबाज 6.00 करोड़
सुयश शर्मा स्पिनर 2.60 करोड़

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन,फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा,

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button