बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: पर्थ में भारत की बड़ी जीत, डे-नाइट टेस्ट से पहले रोहित की वापसी पर चिंता
पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया में वापसी हो गई. एक महीने से भी ज्यादा वक्त बाद वो कोई टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. इस मुकाबले की तैयारी के लिए उन्होंंने प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया, जो उनके लिए अच्छा साबित नही हुआ.
भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत दमदार अंदाज में की. टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से करारी शिकस्त दी थी. इस मुकाबले के बाद अब इंतजार एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच का है. पर्थ में टीम इंडिया अपने कप्तान रोहित शर्मा के बिना ही उतरी थी लेकिन अब वो वापस लौट आए हैं जो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. हालांकि टीम में लौटते ही रोहित के साथ जो हुआ, वो भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. डे-नाइट टेस्ट से पहले खेले गए प्रैक्टिस मैच में रोहित सस्ते में आउट हो गए.
एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने कैनबरा में एक अभ्यास मैच खेला. प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ ये मुकाबला वैसे तो दिन का था और डे-नाइट ही था लेकिन पहला दिन बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया था. ऐसे में दूसरे दिन इसे 50-50 ओवर का कर दिया गया, ताकि टीम इंडिया को बॉलिंग और बैटिंग की प्रैक्टिस का मौका मिल पाए. प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए.
विराट की जगह आए, फिर उन जैसी गलती भी की
फिर जब टीम इंडिया की बैटिंग की बारी आई तो नजरें कप्तान रोहित पर थीं. पहला सवाल तो यही था कि क्या वो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ते हुए खुद अपनी जगह पर लौटेंगे? ऐसा नहीं हुआ और पर्थ टेस्ट की जोड़ी ने ही यहां भी ओपनिंग की. कप्तान ने चौथे नंबर की पोजिशन संभाली, जिसमें विराट कोहली बैटिंग करते हैं. खैर कोहली ने इस मैच में हिस्सा नहीं लिया, इसलिए रोहित बैटिंग के लिए आए. अब हर कोई यही देखना चाहता था कि कप्तान कैसी बैटिंग करते हैं लेकिन वही हुआ, जिसका डर सता रहा था.
रोहित ने 10 गेंदों तक संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन 11वीं बॉल पर वो ऐसी गलती कर बैठे, जिसके लिए विराट कोहली की बहुत आलोचना होती है. भारतीय कप्तान ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर (करीब छठे स्टंप पर) की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की और बल्ले का किनारा लगकर गेंद स्लिप के फील्डर के हाथों में चली गई. रोहित 11 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया के लिए टेंशन रोहित की फॉर्म
रोहित ने पिछले करीब एक महीने से कोई मैच नहीं खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 नवंबर को वो आखिरी बार बैटिंग के लिए उतरे थे. ऐसे में उनका थोड़ा लय में नहीं होना समझा जा सकता है लेकिन ये टीम इंडिया के लिए थोड़ा चिंता देने वाला नजारा तो था ही कि कप्तान इस तरह आउट हुए. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वो पहले ही नाकाम रहे थे. ऐसे में उनकी फॉर्म को लेकर चिंता बढ़ना लाजिमी है. एक सवाल इससे और उठता है- क्या कप्तान एडिलेड में टेस्ट मैच शुरू होने पर भी क्या मिडिल ऑर्डर में ही बैटिंग करेंगे या फिर वापस ओपनिंग के लिए लौटेंगे?