Breaking Newsदेश

हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में बर्फबारी, शिमला और किन्नौर में सफेद चादर बिछी

हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में बीत दो दिन से बर्फबारी हो रही है. प्रदेश के कई इलाके देश दुनिया से कट गए हैं. शिमला में ऊपरी इलाका बर्फबारी से लकदक हुआ है. किन्नौर का भी यही हाल है.

 

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से भारी हिमपात हो रहा है. सूबे में सबसे अधिक बर्फबारी लाहौल स्पीति जिले में हुई है. यहां पर कई इलाकों में तीन फुट के करीब बर्फबारी हुई है. आलम यह है कि अटल टनल पूरी तरह से बंद हो गई है. लाहौल घाटी में सभी रास्ते बंद हैं. यहां पर बीते 20 घंटे लगातार बर्फबारी हो रही है. शनिवार सुबह भी घाटी में बर्फ गिर रही है.

लाहौल स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घाटी में सिस्सू के पास तीन फुट के करीब बर्फ गिरी है. वहीं, अटल टनल के पास बर्फीला तूफान भी आया है.  यहां पर लाहौल स्पीति में जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यवस्त हो गया है.

लाहौल स्पीति पुलिस ने बताया कि दारचा शिंकुला मार्ग अगली गर्मियों तक बंद हो गया है. इसी तरह, लेह मनाली और काजा मनाली रोड भी गर्मियों तक भारी बर्फबारी के चलते बंद हो चुका है. इसके अलावा, घाटी के लोकल मार्गों पर भी बर्फ गिरी है. इसमें तांदी उदयपुर-पांगी मार्ग बर्फबारी के चलते बंद है. इसी तरह, लोसर काजा, काजा संमदो, केलॉन्ग-दारचा, केलांग से अटल टनल और अटल टनल से मनाली के लिए रास्ता बंद हो गया है.

पुलिस ने बताया कि सिस्सू के पास भारी हिमपात हुआ है और जिसकी डैप्थ तीन फुट के करीब है. काजा में आधा फीट हिमपात हुआ है.

उधऱ, बीती देर रात पुलिस चौकी तिंदी के प्रभारी मुख्य आरक्षी संजीव को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने वाहन सहित सालग्राम में बर्फबारी होने के कारण फंसे हुए हैं और पुलिस टीम ने इन दोनों को रेस्क्यू किया. सलग्राम, उदयपुर से लगभग 15 किलो मीटर आगे से इन्हें निकाला गया और फिर तिंदी में रेस्ट हाउस में ठहराया गया. इसमें बीआरओ कैप्टन सुनील एवं उनकी टीम भी शामिल रही, पुलिस ने बताया कि जैसे ही मौसम की स्तिथि अनुकूल होंगी, वाहन को भी रेस्क्यू किया जाएगा.

पुलिस जवानों पर सारी जिम्मेदारी

सबसे अहम बात है कि लाहौल स्पीति और अटल टनल के आसपास पुलिस पीडब्ल्यूडी और प्रशासन का काम भी कर रही है. बेलचा हाथ में उठाए हिमाचल पुलिस के जवान सड़कों पर मिट्टी और रेत डाल रहे हैं और लोगों को निकाल रहे हैं. जबकि प्रशासन रात को लंबी चादर तानकर सोया रहता है.  हालांकि, आम लोगों और सैलानियों के लिए पुलिस बड़ी मददगार साबित हुई है.

शिमला मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन.

उधर, सरकार ने बर्फबारी को लेकर एडवायजरी भी जारी की है और कहा कि लोग घरों से बाहर ना निकले.  उधर, हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में हो रही है. किन्नौर में भारी बर्फबारी से रिकांगपिओ-कल्पा सड़क से बर्फ हटाई जा रही है.  किन्नौर  प्रशासन की ओर से कहा गया है कि “बर्फबारी में यात्रा न करें, सिवाय आपातकालीन स्थिति के.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button