खेल

इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए ये खिलाड़ी, पीठ दर्द के चलते एक महीने तक क्रिकेट से दूर

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है, इस बीच आकाश दीप कम से कम एक महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। उनकी पीठ में दर्द है, इसलिए वे इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मिशन अब भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज है। सीरीज के दौरान आठ मुकाबले खेले जाएंगे। पहले पांच टी20 इंटरनेशनल मैच होंगे और इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह की हार मिली है, उसकी टीस कम करने के लिए इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर भारत को जीत दर्ज करना जरूरी होगा। हालांकि अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच टेस्ट में अपने खेल का लोहा मनवाने वाले गेंदबाज के सामने दिक्कत आ गई है। उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अगर मौका मिला तो आकाश दीप को टी20 और वनडे में भी भारत के लिए डेब्यू करेंगे, लेकिन अब उन सभी उम्मीदों पर तुषारापात होता हुआ नजर आ रहा है।

पीठ में दर्द के कारण मैदान पर नहीं आ सकेंगे आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी के जौहर दिखाने वाले आकाशदीप अब करीब एक महीने तक ​क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे आखिरी यानी पांचवां टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे। बताया जा रहा है कि उनकी पीठ में दर्द है। अब खबर सामने आई है कि वे कम से कम एक महीने तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। पहले संभावना थी कि रेड बॉल के बाद व्हाइट-बॉल सीरीज में भी डेब्यू कर सकते हैं। क्रि​कबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद आकाश दीप एनसीए यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वे उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

कोलकाता में खेलने का मिल सकता था सुनहरा मौका

खास बात ये है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में होगा। आकाश दीप यहीं के रहने वाले भी हैं और घरेलू क्रिकेट में वे बंगाल के लिए खेलते हैं। अगर वे इस सीरीज में खेलते तो अपने ही घर पर खेलने का मौका मिलता। टेस्ट ​क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने हालिया वक्त में किया है, उसके बाद उनके दूसरे फॉर्मेट भी आने की संभावना थी।

नहीं महसूस होने दी मोहम्मद शमी की कमी

आकाश दीप के टेस्ट आंकड़ों की बात की जाए तो वे काफी दमदार रहे हैं। उन्होंने सात मैच खेलकर अब तक 15 विकेट चटकाए हैं। जब मोहम्मद शमी चोटिल होकर टीम से बाहर हैं और मोहम्मद सिराज भी अपनी रिदम में नहीं हैं तो जसप्रीत बुमराह का साथ आकाश दीप ने बाखूबी ​दिया है। अभी पता नहीं है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, ऐसे में आकाश दीप एक ​बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button